ASIA CUP 2022, INDIA vs PAKISTAN: हर गुजरते दिन के साथ एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर चर्चा और बहस तेज होती जा रही है। प्रशंसकों का मानना है कि एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए उसकी रणनीति दर्शाएगी। हालांकि, ऐसा लगता है कि बीसीसीआई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित पाकिस्तान मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट के जरिए ‘लीक’ कर दिया है।

बीसीसीआई ने शुक्रवार 26 अगस्त 2022 को दुबई में टीम इंडिया के नेट सत्र की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की। इसे कैप्शन दिया, ‘टीम इंडिया की ट्रेनिंग, हमारे कैमरों ने क्लिक किया।’ #AsiaCup2022| #AsiaCup. इस इंस्टाग्राम पोस्ट में 10 तस्वीरें हैं और 11 खिलाड़ी दिख रहे हैं।

पहली तस्वीर में केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं। दूसरी में विराट कोहली, तीसरी में सूर्यकुमार यादव, चौथी में हार्दिक पंड्या, पांचवीं में ऋषभ पंत, छठी में दिनेश कार्तिक, सातवीं में भुवनेश्वर कुमार, आठवीं में युजवेंद्र चहल, नौवीं में आवेश खान और दसवीं में अर्शदीप सिंह दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीआई की उस पोस्ट को आप भी नीचे देख सकते हैं।

बीसीसीआई की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। इस पर 6 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि ये भारत बनाम पाकिस्तान मैच की प्लेइंग इलेवन है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इन तस्वीरों के जरिए बीसीसीआई ने प्लेइंग इलेवन के संकेत दे दिए हैं।’ अन्य कई यूजर्स ने भी मजे लेते हुए लिखा, ‘प्लेइंग इलेवन लीक हो गई।’ ‘प्लेइंग इलेवन एडवांस में बताने के लिए धन्यवाद।’

एशिया कप टूर्नामेंट के लिए टीम में भारत के अन्य खिलाड़ियों में दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन और रवि बिश्नोई शामिल हैं। भारत ने टूर्नामेंट के लिए तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी चुना है।

एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 अगस्त को बाबर आजम की टीम के खिलाफ मैच से करेगी। इसी मैदान पर भारतीय टीम को पिछले अक्टूबर में टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।