Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का हाई वोल्टेज मुकाबला रविवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम की बात करें तो पिछले कुछ समय में काफी एक्सपेरिमेंट देखने को मिला है। ऐसे में प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा काफी तेज है। सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दिनेश कार्तिक को मौका मिलेगा? इसके अलावा सवाल यह भी है कि भुवनेश्वर कुमार का तेज गेंदबाज के तौर पर जोड़ीदार कौन होगा?

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल का ओपनिंग करना तय है। नंबर-3 पर विराट कोहली और नंबर – 4 पर सूर्यकुमार यादव खेलेंगे। हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उनका खेलना भी तय है। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत खेलेंगे। कार्तिक और दीपक हुड्डा में किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ेगा। रविंद्र जडेजा बतौर ऑलराउंडर उपयोगी साबित हो सकते हैं।

गेंदबाजों की बात करें भुवनेश्वर कुमार को जोड़ीदार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हो सकते हैं। युजवेंद्र चहल बतौर स्पिनर मैच खेलेंगे। जडेजा की गेंदबाजी पिछले कुछ समय में कुछ खास नहीं रही है, ऐसे में हुड्डा को मौका मिल सकता है। वह पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तान की बात करें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ओपनिंग करते दिखाई देगी। इसके अलावा फखार जमां और आसिफ अली पर निगाहें होंगी। गेंदबाजों की बात करें पाकिस्तान को शाहीन अफरीदी की कमी खलेगी। उनकी गैरमौजूदगी में हारिस रऊफ, शाहनवाज दहानी और मोहम्मद हसनैन के ऊपर पेस अटैक की जिम्मेदारी होगी।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा/दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मुहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, शाहनवाज दहनी, मुहम्मद हसनैन।