Ind vs Pak, India vs Pakistan, Asia Cup 2018 Highlights: एशिया कप-2018 में भारत-पाकिस्तान के बीच 23 सितंबर को सुपर-4 का मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 237 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 39.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। पहली पारी में पाकिस्तान को महज 24 रन पर ही इमाम उल हक के रूप में पहला झटका लगा। इमाम टीम के खाते में महज 10 ही रन जोड़ सके। वहीं फखर जमां (31) और बाबर आजम (9) भी जल्द चलते बने। इसके बाद शोएब मलिक और सरफराज अहमद के बीच चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान को संभाल लिया। शोएब ने 90 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 78 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने 44 रन की पारी खेली। वहीं आसिफ अली ने 21 गेंदों में तेजतर्रार 30 रन की पारी खेली, जिसके दम पाकिस्तान ने जीत के लिए 238 रन का टारगेट दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को 2-2 सफलता हाथ लगी।

टारगेट का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई। शिखर 100 गेंदों में 2 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 114 रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा ने अंबाती रायडू (नाबाद 12) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। रोहित शर्मा ने 119 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से नाबाद 111 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से किसी भी गेंदबाज को विकेट नसीब नहीं हो सका।

India vs Pakistan Cricket Score Streaming, Ind vs Pak Cricket Streaming

Live Blog

India vs Pakistan Live Cricket Score Streaming, Asia Cup 2018 LIVE क्रिकेट स्कोर अपडेट्स | Follow Live Score Updates in English Here

23:54 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत ने 9 विकेट से जीता मैच

भारत ने 39.3 ओवर में मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा 111 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। 

23:41 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

रोहित शर्मा ने 35.2 ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया है। भारत को जीत के लिए महज 17 रन की दरकार। टीम इंडिया- 221/1 (36)

23:33 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत को पहला झटका

शिखर धवन 33.3 ओवर में रन आउट। क्रीज पर रायडू आ चुके हैं। धवन-रोहित दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई। शिखर 100 गेंदों में 2 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 115 रन बनाकर आउट हुए। भारत- 211/1 (34)

23:26 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: धवन का शतक पूरा

शाहीन अपने छठे ओवर में। पहली ही गेंद पर रोहित ने सिंगल के साथ वनडे में अपने 7000 रन पूरे किए। अगली बॉल पर चौके के साथ धवन ने शतक पूरा किया। तीसरी गेंद पर डॉट। चौथी गेंद पर धवन ने छक्का लगाया। लास्ट बॉल पर चौका। भारत- 204/0 (32)

23:21 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: शतक की ओर रोहित-शिखर

शोएब मलिक को गेंदबाजी पर लगा दिया गया है। पहली बॉल पर रोहित ने सिंगल लिया। अगली गेंद डॉट। तीसरी बॉल पर धवन ने एक रन के लिए दौड़ लगा। स्ट्राइक रोहित के पास। अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। लास्ट बॉल पर रोहित ने सिंगल चुराया। भारत- 193/0 (32)

23:11 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत को जीत के लिए 59 रन की दरकार

भारत ने 30 ओवर के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 179 रन बना दिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 84, जबकि शिखर धवन 94 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत 5.97 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। टीम को जीत के लिए 59 रन की दरकार।

23:02 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: रोहित-धवन के बीच 150 रन की साझेदारी

मोहम्मद नवाज अपने छठे ओवर में। पहली गेंद पर सिंगल। अगली बॉल डॉट। तीसरी गेंद पर रोहित ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 5 रन। दोनों बल्लेबाजों के बीच 150+ की साझेदारी हो चुकी है।

22:54 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: हसन ने 6 ओवर में दिए 29

हसन ने 6 ओवर में 29 दिए हैं। उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लग सकी है। धवन-रोहित के बीच 149 गेंदों में 134 रन की साझेदारी हो चुकी है।

22:41 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

आमिर अपने चौथे ओवर में। पहली बॉल पर सिंगल। अगली गेंद पर धवन ने चौका लगाया। पांचवीं बॉल पर रोहित ने डबल के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस ओवर से कुल 8 रन। भारत- 119/0 (22)

22:32 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत के 100 रन पूरे

भारत ने 20 ओवर के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 107 रन बना दिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 44, जबकि शिखर धवन 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत 5.39 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। टीम को जीत के लिए 131 रन की दरकार।

22:21 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: शिखर धवन ने जड़ा अर्धशतक

शिखर धवन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौके के साथ अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत इस वक्त 5.6 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। टीम को जीत के लिए 147 रन की दरकार। भारत- 91/0 (18)

22:14 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: जीत की ओर भारत ने बढ़ाए कदम

शादाब अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर कोई रन नहीं। अगली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल डॉट। चौथी गेंद पर धवन ने एक रन के लिए दौड़ लगाई। इस ओवर से कुल 3 रन। भारत- 79/0 (16)

22:05 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: नवाज की कसी हुई गेंदबाजी

नवाज को उनका तीसरा ओवर सौंपा गया है। पहली गेंद पर सिंगल। अगली दो बॉल पर रोहित कोई रन नहीं ले सके। चौथी गेंद पर रोहित ने सिंगल निकाला। इस ओवर से कुल 2 रन। भारत- 64/0 (13)

21:53 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: रोहित-शिखर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

मोहम्मद आमिर अपने तीसरे ओवर में। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर धवन ने डाउन द ग्राउंड चौका लगाया। चौथी और पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं। लास्ट गेंद पर धवन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में चौका लगाया। भारत- 53/0 (10)

21:45 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: 5.38 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा भारत

भारत ने 8 ओवर के खेल तक बगैर किसी नुकसान के 43 रन बना दिए हैं। फिलहाल रोहित शर्मा 18, जबकि शिखर धवन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत 5.38 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। 

21:37 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: रोहित शर्मा ने खोले हाथ

शाहीन  अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर कोई रन नहीं। अगली गेंद पर रोहित ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया। चौथी गेंद पर रोहित बाल-बाल बचे। इस ओवर से कुल 6 रन। भारत- 29/0 (6)

21:25 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: धवन ने जड़ा पहला चौका

आमिर अपने दूसरे ओवर के साथ। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर धवन ने डीप मिड विकेट में शॉट खेल डबल लिया। पांचवीं गेंद पर धवन ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 7 रन। भारत- 14/0 (3)

21:14 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: बल्लेबाजी के लिए उतरा भारत

टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद मोहम्मद आमिर के हाथों में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर रोहित ने डबल के साथ टीम का खाता खोला। तीसरी गेंद डॉट। पांचवीं बॉल पर धवन ने 4 रन के लिए तेज दौड़ लगाई। भारत- 6/0 (1)

20:51 (IST)23 Sep 2018
फिर से दिखी पाकिस्तान की मिस्ट्री गर्ल, जानिए कौन है ये फैन

क्रिकेट की दुनिया की दो सबसे धाकड़ विरोधी टीमों भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है। लेकिन इस मैच के साथ ही एक खूबसूरत लड़की पर भी पूरे देश के लोगों की नजरें ठहर गईं हैं। मैदान में मौजूद कैमरे हजारों लोगों की भीड़ में उस लड़की को तलाश रहे हैं। सोशल मीडिया उस तस्वीरों से भर गया है। वो लड़की अचानक ही भारतीयों का लेटेस्ट क्रश बन चुकी है। खबर क्लिक कर जानिए कौन है वो मिस्ट्री गर्ल...

20:26 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान दिया 238 रन का टारगेट

बुमराह पारी के आखिरी ओवर में। पहली दो गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। अगली बॉल पर शादाब खान बोल्ड। बल्लेबाजी के लिए हसन आ चुके हैं। पाकिस्तान की टीम ने भारत को जीत के लिए 238 रन का टारगेट दिया है। 

20:15 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: 2 ओवरों का खेल शेष

पाकिस्तान ने 48 ओवर के खेल 6 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। मोहम्मद नवाज 6, मोहम्मद नवाज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान 4.69 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

20:05 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत को छठी सफलता

भारतीय टीम को 44.5 ओवर में छठी सफलता हाथ लगी। चहल के 50 विकेट भी पूरे। मैदान पर बल्लेबाजी के लिए मोहम्मद नवाज आ चुके हैं। पाकिस्तान- PAK 211/6 (45)

19:48 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: आसिफ ने जमकर लूटे रन

भुवनेश्वर कुमार अपने आठवें ओवर में। इस ओवर में आसिफ ने हाथ खोले। इस ओवर में-  4 1 6 4 6 1. पाकिस्तान- 193/4 (42)

19:35 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: सरफराज अहमद आउट

पाकिस्तान को सरफराज के रूप में चौथा झटका लगा। कप्तान 66 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट। कुलदीप यादव को दूसरी सफलता हाथ लगी। क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आसिफ आ चुके हैं। पाकिस्तान- 165/4 (39)

19:21 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: मलिक-सरफराज के बीच 121 गेंदों में 90 रन की साझेदारी

पाकिस्तान ने 36 ओवर के खेल 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। शोएब मलिक 52, सरफराज 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान 4.43 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 121 गेंदों में 88 रन की साझेदारी हो चुकी है।

19:06 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: मलिक-सरफराज के दम पाकिस्तान की वापसी

भुवनेश्वर कुमार अपना पांचवां ओवर डालते हुए। पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं। तीसरी और चौथी बॉल पर एक-एक रन के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 2 रन। मलिक-सरफराज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को संभाल लिया है। पाकिस्तान- 134/3 (33)

18:52 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ पाकिस्तानी बल्लेबाज, छूट गई फैंस की हंसी

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान भारत के खिलाफ अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। पारी के 15वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर फखर स्वीप खेलने की कोशिश में क्रीज पर गिर पड़े और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

18:45 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: जाधव गेंदबाजी पर

जाधव को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया गया है। पहली बॉल पर डॉट। अगली तीन गेंदों पर एक-एक रन के लिए दोनों बल्लेबाजों ने दौड़ लगाई। इस ओवर से कुल 3 रन बने। पाकिस्तान- 99/3 (27)

18:30 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: 3.73 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने 22 ओवर के खेल 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। शोएब मलिक 13, सरफराज 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान 3.73 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।

18:21 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह अपने छठे ओवर में। पहली  बॉल डॉट। अगली गेंद पर मलिक ने एक रन के लिए दौड़ लगाई। स्ट्राइक पर सरफराज। शेष चार गेंदें डॉट। पाकिस्तान- 65/3 (19)

18:08 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान को तीसरा झटका

रवींद्र जडेजा को गेंद सौंप दी गई है। पहली दो बॉल पर कोई रन नहीं। तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन के लिए दौड़, लेकिन पांचवीं बॉल पर बाबर आजम को जडेजा ने रन आउट किया। भारत को तीसरी सफलता। शोएब मलिक क्रीज पर आ चुके हैं। पाकिस्तान- 58/3 (16)

17:58 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान के 50 रन पूरे

चहल मैच का 14वां ओवर डालते हुए। पहली बॉल डॉट। अगली चार गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। लास्ट गेंद पर जमां ने दो रन के लिए दौड़ लगाई। पाकिस्तान- 50/1 (14)

17:52 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: चहल की शानदार गेंदबाजी

युजवेंद्र चहल अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर कोई रन नहीं। अगली तीन गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। इस ओवर से कुल 3 रन। पाकिस्तान- 24/1 (8)

17:44 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: पहला पावरप्ले समाप्त

पाकिस्तान ने 10 ओवर के खेल 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। फखर जमां 12, बाबर आजम 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान 2.8 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। पहला पावरप्ले समाप्त।

17:38 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत को पहली सफलता

8वें ओवर की अंतिम गेंद पर इमाम के खिलाफ पगबाधा की अपील। अंपायर ने नॉट आउट दिया, तो धोनी के कहने पर रिव्यू और आउट। भारत को इसी के साथ पहली सफलता हाथ लगी। पाकिस्तान- 24/1 (8)

17:26 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: इमाम ने लगाया दूसरा चौका

बुमराह अपने तीसरे ओवर में। पहली बॉल पर कोई रन नहीं। अगली गेंद पर फखर ने सिंगल निकाला। स्ट्राइक इमाम के पास। तीसरी बॉल डॉट और अगली गेंद फुल लेंथ और चौका। इस ओवर से कुल 5 रन। पाकिस्तान- 20/0 (6)

17:17 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत की शानदार गेंदबाजी

भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे ओवर में महज 1 ही रन दिया। भुवी अभी तक कुल 2 ओवर डाल चुके हैं, जिसमें 8 रन दिए हैं। भारत बेहद शानदार गेंदबाजी कर रहा है। पाकिस्तान- 8/0 (3)

17:06 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: मैच शुरू

मुकाबला शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां और इमाम उल हक बतौर सलामी बल्लेबाज आ चुके हैं। गेंद भुवनेश्वर कुमार के हाथों में। पहली ही डिलीवरी वाइड। अगली गेंद पर सिंगल। दूसरी और तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं। पाकिस्तान- 7/0 (1)

16:59 (IST)23 Sep 2018
India vs Pakistan Live Cricket Score: अंतिम एकादश:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद आमिर। 

16:34 (IST)23 Sep 2018
पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी आत्मविश्वास में लग रहे हैं। भारतीय टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।