India vs Pakistan: अंडर 19 एशिया कप 2024 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ओपनर बल्लेबाज वैभव रघुवंशी ने घुटने टेक दिए और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए। पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने इस मैच में इंडिया अंडर 19 टीम के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 282 रन का टारगेट मिला। इस मैच में भारत की शुरुआत काफी खराब रही और टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज अच्छा नहीं खेल पाए जिसमें वैभव भी शामिल रहे।
वैभव ने बनाए सिर्फ एक रन
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 की नीलामी में दूसरे दिन सुर्खियों में तब से आ गए थे जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा था। वैभव इसके बाद आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। बिहार से ताल्लुक रखने वाले वैभव इस नीलामी के ठीक बाद इंडिया अंडर 19 टीम के साथ एशिया कप अंडर 19 टूर्नामेंट 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में फेल हो गए।
पाकिस्तान से मिले 282 रन के टारगेट के जवाब में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए वैभव के साथ आयुष महात्रे ओपनिंग करने के लिए आए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हुई और फिर आयुष 14 गेंदों पर 5 रन की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत का दूसरा विकेट वैभव के रूप में गिरा और वो 9 गेंदों पर एक रन बनाकर अली राजा की गेंद पर विकेट के पीछे साद बेग के हाथों लपके गए।
इस बीच आपको बता दें कि इंडिया अंडर 19 टीम के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज शाहजेब खान ने 159 रन की बेहतरीन पारी खेली और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए।