हार्दिंक पांड्या के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के सामने उनके विकल्प को लेकर बड़ी समस्या सामने आकर खड़ी हो गई है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को मैच खेलना है और हार्दिक की जगह कौन होगा इसे लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को माथापच्ची करनी होगी। हालांकि हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव या फिर इशान किशन में से एक को टीम में जगह दी जा सकती है और इन दोनों में से निचले क्रम पर सूर्यकुमार यादव ज्यादा सही विकल्प लगते हैं।

भारतीय टीम में दो बदलाव संभव

भारत की तरह से कीवी टीम में कमाल की फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने पहले चार मैच जीते हैं और भारत की तुलना में बेहतर रन रेट के आधार पर अभी अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज हैं, लेकिन हार्दिक की चोट ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह कीवी के खिलाफ नहीं खेलेंगे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

भातरीय प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि उन्हें छठे नंबर पर एक ऐसा बल्लेबाज मिले जो फिनिश कर सके। हालांकि ऐसी स्थिति में सूर्यकुमार यादव बेहतर विकल्प इशान किशन के मुकाबले होंगे। वहीं धर्मशाला की कंडीशन को देखते हुए शार्दुल ठाकुर की जगह मो. शमी को मौका दिया जा सकता है। शमी अब तक खेले गए चार मैचों में बेंच पर नजर आए हैं ऐसे में वह अच्छे प्रदर्शन को बेताब होंगे तो वहीं शायद सूर्यकुमार को पहला वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेलने का मौका मिल सकता है। भारतीय प्लेइंग इलेवन में हार्दिक के नहीं होने पर यही दो बदलाव संभव दिख रहे हैं।

न्यूजीलैेंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह।