महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच भारत- न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप-ए में शामिल दोनों टीमों का यह पहला मैच है। भारत ने अपने दो अभ्यास मैच जीते। वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 रन से और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 रन से। वहीं, न्यूजीलैंड को एक में जीत और एक में हार मिली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया और इंग्लैंड से पांच विकेट से हार गए।
भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो कप्तान हरमनप्रीत कौर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने को लिए तैयार हैं। ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल और विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को टीम में सबजेक्ट टू फिटनेस के डिस्कलेमर के साथ शामिल किया गया था। दोनों ने दोनों वार्म-अप मैच खेले, जो भारत के लिए अच्छा संकेत है। वॉर्मअप मैच में भारत का टॉप-3 फ्लॉप रहा। टीम को स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष,दीप्ति शर्मा, श्रेयांका पाटिल, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना।
न्यूजीलैंड टी20 में लगातार दस हार के बाद टूर्नामेंट में आया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके खिलाफ उसे अपना दूसरा ग्रुप मैच खेलना है। ऐसे में टीम शुक्रवार को जीत दर्ज कर। अगर भारत ने अपने नंबर 3 के बारे में देर से फैसला किया है, तो न्यूजीलैंड ने हाल ही में अपने पावर-हिटिंग कप्तान सोफी डिवाइन को मध्य क्रम में लाने का फैसला किया है। जॉर्जिया प्लिमर और सूजी बेट्स ओपनिंग करेंगी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), फ्रान जोनास, लेई कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, रोजमेरी मैयर।
भारत-न्यूजीलैंड ड्रीम 11 टीम
ओपनर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सुजी बेट्स।
बैट्समैन: हरमनप्रीत कौर, सोफी डिवाइन, जेमिमा रोड्रिग्स (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर)।
ऑलराउंडर : सोफी डिवाइन, लेई कास्पेरेक, श्रेयांका पाटिल।
गेंदबाज: रेणुका ठाकुर, आशा शोभना।