IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट बॉलर की भूमिका निभाते नजर आए। बीसीसीआई के द्वारा साझा किए गए वीडियो में मोर्कल को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जबकि केएल राहुल दूसरे छोर पर उनकी गेंदों का सामना कर रहे हैं।
केएल राहुल के लिए मोर्कल बने नेट बॉलर
मोर्ने मोर्कल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत का गेंदबाजी कोच बनाया गया था और इस साउथ अफ्रीकी पूर्व तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि लगभग एक साल में ये पहला मौका है जब उन्होंने नेट्स पर गेंदबाजी की। मोर्कल ने बताया कि नेट पर गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि उन्हें किसी तरह की इंजरी ना हो।
बेंगलुरु में पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद रन बनाने के दबाव का सामना कर रहे केएल राहुल दूसे टेस्ट के लिए अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। राहुल पहले मैच में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। वह पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में सरफराज खान के शतक और शुभमन गिल की वापसी के बाद अब प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह खतरे में है।
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के सहायक कोच रेयान टेन ने कहा था कि केएल राहुल की जगह को लेकर टीम जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं करना चाहती है। मुख्य कोच गौतम गंभीर भी संजू सैमसन की तरह ही उन्हें ज्यादा मौका देना चाहते हैं। वो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में हैं। वहीं दूसरी तरफ गंभीर ने भी दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल के बारे में कहा कि बाहर क्या कुछ चल रहा है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। राहुल को लेकर टीम मैनेजमेंट फैसला करेगा और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कंडीशन देखकर तय किया जाएगा।