India vs New Zealand, Ind vs NZ 2nd T20 Dream11 Team Prediction, Playing : भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का आगाज काफी निराशाजनक रहा और टीम को 80 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, तीन मैचों की इस सीरीज में अब मेजबान न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है। पहले मैच की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। खासकर टिम सेफर्ट की 84 रनों की पारी ने भारतीय गेंदबाजी की कमर तोड़ दी।

वहीं 3 विकेटकीपर और आठवें नंबर तक की बल्लेबाजी में गहराई लेकर उतरने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। पहले मैच की हार के बाद रोहित की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरने वाली न्यूजीलैंड और 1-1 की बराबरी पर इस सीरीज को लाने की उम्मीद रख रही टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में कुछ इस तरह की प्लेइंग इलेवन हो सकती है।

Ind vs NZ 2nd T20 Live Cricket Score : यहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का लाइव प्रसारण

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवनः कॉलिन मुनरो, टिम सीफर्ट), केन विलियमसन , रॉस टेलर, मिशेल, नीशम, सेंटनर, कुग्गेलीजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन।

भारत की प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा , शिखर धवन, ऋषभ पंत, एमएस धोनी ,दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल।

LIVE Cricket Score, Ind vs NZ 2nd T20 : यहां जानें मैच का लेटेस्ट अपडेट्स…

Live Blog

10:50 (IST)08 Feb 2019
हार के बाद कप्तान ने ऐसे किया टीम का बचाव

पहला मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम लक्ष्य का पीछा करने में अच्छे रहे हैं। हमें लगता है कि हम हर लक्ष्य का पीछा कर सकेंगे लेकिन आज नहीं कर पाए।’

10:33 (IST)08 Feb 2019
सेफर्ट रोकना चाहेगी टीम

पहले मैच में सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 43 गेंद में 84 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों को उसके बल्ले पर अंकुश लगाने की रणनीति बनानी होगी।

10:18 (IST)08 Feb 2019
दूसरे मैच में बेहतर शुुरुआत चाहेगा भारत

दूसरे मैच के लिए उतरने वाली भारतीय टीम के पास आत्ममंथन का ज्यादा समय नहीं था। पहले मैच में कुछ भी भारत के पक्ष में नहीं रहा।

10:06 (IST)08 Feb 2019
टिम साउदी ने मैच से पहले कही ये बात

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा है कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं, बावजूद इसके उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं।

09:50 (IST)08 Feb 2019
शर्मनाक हार से बाहर निकलना चाहेगा भारत

बुधवार को भारत को टी20 क्रिकेट में रनों के अंतर से सबसे बड़ी पराजय झेलनी पड़ी। उसके 24 घंटे बाद ही दूसरे मैच के लिए उतरने वाली भारतीय टीम के पास आत्ममंथन का ज्यादा समय नहीं था।

09:27 (IST)08 Feb 2019
वापसी पर होगी निगाहें

पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।

09:15 (IST)08 Feb 2019
चहल कुलदीप का टीम में होना जरूरी

टीम बचे हुए मैचों में क्रुणाल पंड्या के साथ टीम में मौजूद अन्य अनुभवी स्पिनरों के साथ जोड़ी बनाने की कोशिश कर सकती है। भारत को आगामी मैचों में दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ आक्रमण करना चाहिए।

08:59 (IST)08 Feb 2019
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

भारत को अपनी मजबूती के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए जो पहले मैच के दौरान नहीं दिखाई दी। गेंदबाजी इकाई की अगुवाई अनुभवी गेंदबाज जैसे भुवनेश्वर (कुमार) को करनी चाहिए जो स्विंग भी कर सकते हैं और पसंदीदा हालात में नई गेंद के साथ जल्दी विकेट भी झटक सकते हैं।’

08:47 (IST)08 Feb 2019
भारत को दो नियमित स्पिनरों के साथ न्यूजीलैंड पर हमला करना चाहिए

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के बचे हुए दो मैचों में भारत को दो नियमित स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी आक्रमण में रखना चाहिए। न्यू जीलैंड ने सीरीज के शुरुआती मैच में भारत को 80 रन से शिकस्त देकर 1-0 से बढ़त बना ली है। अब टीमें शुक्रवार को ऑकलैंड में ईडन पार्क में एक दूसरे से भिड़ेंगी।