भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप के लीग राउंड के आखिरी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रन बनाए। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया। वहीं श्रेयस अय्यर ने शतक जमाकर 20 साल का इंतजार खत्म किया।
अय्यर ने खत्म किया 20 साल का इंतजार
श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में 94 गेंदों में 128 रन बनाए। अय्यर नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया। भारत और नीदरलैंड्स के बीच रविवार से पहले केवल दो ही वनडे मुकाबले खेले गए थे। ये मैच वर्ल्ड कप में ही थे।
श्रेयस अय्यर के बाद केएल राहुल ने भी इसी मैच में शतकीय पारी खेली। राहुल 64 गेंदों में 102 रन बनाए। वह भारत के लिए बतौर विकेटकीपर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने अय्यर के साथ भी रिकॉर्ड साझेदारी की।
अय्यर ने की शानदार बल्लेबाजी
श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर रहते हुए शतक लगाया। साल 2011 में युवराज सिंह ने चौथे नंबर पर रहकर शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद अब जाकर ऐसा हुआ है। युवराज ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रन बनाए। वहीं साल 2015 में सुरेश रैना के बाद वह पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मीडिल ऑर्डर में शतक लगाया है। 2015 वर्ल्ड कप में रैना ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 110 रन बनाए थे।
भारत ने बनाए 410 रन
केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने जिससे उनके और श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े की बदौलत भारत ने चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 208 रन साझेदारी बनायी। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) की अर्धशतकीय पारियों का भी योगदान रहा। अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी। अय्यर का यह चौथा वनडे शतक और विश्व कप में पहली शतकीय पारी है।