India vs Lebanon, SAFF Championship 2023 Live Streaming: सैफ चैंपियनशिप में शुक्रवार को भारत और लेबनॉन के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइल कुवैत और बांग्लादेश के बीच होगा। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। उसने तीन में दो में जीत हासिल की जबकि उसका एक मैच ड्रॉ रहा। फाइनल के टिकट के लिए अब उसे लेबनान का सामना करना है।
इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भिड़े थे भारत और लेबनान
दोनों टीमें हाल में भुवनेश्वर में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में एक दूसरे भिड़ी थीं जिसमें मेजबान देश विजेता रही थी। पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी लेबनान के मुख्य कोच एलेक्सांद्र लिलिक ने फीफा रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज मालदीव के खिलाफ मैच में अपने कुछ नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया था जिसमें करीम दार्विच भी शामिल थे। मालदीव ने सैफ चैम्पियनशिप में अपना अभियान तीन मैचों में एक जीत से समाप्त किया। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के कप्तान सुनील छेत्री शानदार फॉर्म में है।
कब और कहां खेला जाएगा भारत-लेबनान का सेमीफाइनल मैच?
भारत-लेबनान का सेमीफाइनल मैच एक जुलाई को बेंगलुरु के श्रीकाांतिराव स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा भारत-लेबनान का सेमीफाइनल मैच?
भारत-लेबनान का सेमीफाइनल मैच शाम साढे़ सात बजे शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं भारत-लेबनान का सेमीफाइनल मैच?
भारत और लेबनान के बीच सेमीफाइल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी भारती पर होगा। जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर होगी।
भारत ने 7 बार जीती है सैफ चैंपियनशिप
भारत इस टूर्नामेंट को 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में अपने नाम कर चुका है। मालदीव ने 2008 और 2018 और बांग्लादेश ने 2003 में खिताब जीता था। सैफ टूर्नामेंट जीतने पर भारत को कुछ उपयोगी फीफा रैकिंग अंक भी मिल जाएंगे।