India vs Kuwait, SAFF Championship 2023 Live Streaming: इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम मंगलवार को लगातार दूसरा खिताब जीतने उतरेगी। टीम सैफ चैंपियनशिप जीतने के लिए फाइनल मुकाबले में कुवैत की मजबूत टीम का सामना करेगी। कुवैत भले ही फीफा रैंकिंग में भारत से पीछे हो लेकिन उनके खेल का स्तर भारत की बराबरी का ही है। इस मुकाबले से पहले भारत के डिफेंडर संदेश झिंगन ने सोमवार को कहा कि मेजबान टीम को मंगलवार को सैफ फुटबॉल चैंपियन जीतने का भरोसा है। कुछ दिन पहले भारत और कुवैत के बीच 1-1 से ड्रॉ हुए ग्रुप मुकाबले के दौरान काफी गहमागहमी दिखी थी।

जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच

कब खेला जाएगा सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?

सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और कुवैत के बीच 4 जुलाई 2017, मंगलवार को खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?

भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शाम साढ़े सात (07:30 PM)बजे खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला?

भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के श्रीकांतिराव स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत और कुवैत के बीच सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स और डीडी भारती पर होगा। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड ऐप पर होगी।

सुनील छेत्री पर रहेंगी नजरें

गवली ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से धैर्य रखने और मैच पर ध्यान देने को कहा है। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री लेबनान के खिलाफ मुकाबले के बाद लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए लेकिन गवली ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। छेत्री ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल किए हैं। वह अब तक पांच गोल दाग चुके हैं और फाइनल में भी उनपर नजर रहने वाली है। लेबनॉन के खिलाफ छेत्री ने केवल शूटआउट में ही गोल किया था।