भारतीय टीम चार मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले कई दिनों से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अपना पसीना बहा रहे हैं। गेंदबाज बॉलिंग और बल्लेबाज बैटिंग की नेट प्रैक्टिस में जुटे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इनकी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

इस बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो मोटेरा स्टेडियम में टीम इंडिया के नेट प्रैक्टिस सेशन का है। इसके वायरल होने की खास वजह हैं विराट कोहली। इस वीडियो में विराट कोहली गेंदबाजी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। यह चीज सोशल मीडिया यूजर्स को अजीब लग रही है, कि आखिर बल्लेबाजी में ढेरों रिकॉर्ड बना चुके विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच से पहले बॉलिंग प्रैक्टिस क्यों कर रहे हैं?

वीडियो में पहले रविचंद्रन अश्विन गेंद फेंकते नजर आए। उसके बाद उमेश यादव बॉलिंग करते दिखे। इसके बाद विराट कोहली गेंदबाजी करते दिखे। आईसीसी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘क्या कोई ऐसी चीज है जो विराट कोहली नहीं कर सकते हैं?’ उसने इस वीडियो को indiancricketteam, INDvENG और WTC21 को टैग भी किया। उसके यह सवाल पूछने के बाद लोग अलग-अलग तरह के जवाब दे रहे हैं। कुछ लोगों के जवाब पढ़कर आप निश्चित रूप से हंसे बिना नहीं रहेंगे।

singh__purvi ने लिखा, ‘विराट कोहली से 71वां शतक चाहती हूं और शुभकामनाएं!’ p_r_t_eik ने लिखा, ‘राइट आर्म क्विक बॉलर।’ srivardhandonthi ने लिखा, ‘अंपायरिंग (शायद वह कहना चाहते थे कि विराट कोहली अंपायरिंग नहीं कर सकते हैं)।’ esha_sajnani ने लिखा, ‘किंग कोहली।’ kiran_pariyar ने लिखा, ‘ओह, मुझे उनका बॉलिंग एक्शन बहुत प्यारा लगा।’ upanshu_307 ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि वह पिंक बॉल टेस्ट में तीसरे तेज गेंदबाज होंगे।’ shamidmsk ने लिखा, ‘टीम इंडिया को शुभकामनाएं।’

कुछ लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विराट कोहली की कप्तानी क्षमता पर सवाल भी उठाए। epic.cricket.memess ने लिखा, ‘आईपीएल ट्रॉफी जीतना।’ nihar____talaviya ने कमेंट किया, ‘हां वह आईपीएल और आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकते?’ centurianjay ने लिखा, ‘ट्रॉफी जीतना।’ amal._.2312 ने लिखा, ‘वह आईपीएल नहीं जीत सकते।’