भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच से पहले बीसीसीआई को बाकी बचे तीनों टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा करनी है। संभावना है कि यह काम गुरुवार को हो जाएगा। टीम के ऐलान से पहले हरफनमौला ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वापसी के संकेत दिए हैं। दरअसल, जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिमसें वह रिकवरी प्रक्रिया से गुजरते दिख रहे हैं।

भारत के लिए बुरी खबर, तीसरे और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली; रिपोर्ट

जडेजा ने क्या दिया अपडेट?

रविंद्र जडेजा ने NCA से शेयर की इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, “बेहतर हो रहा हूं।” इस फोटो में जडेजा के चेहरे पर मुस्कुराहट है। जाहिर है कि उन्होंने इस पोस्ट के जरिए सेलेक्टर्स को भी यह संकेत दिया है कि उनकी चोट अब पहले से काफी बेहतरे है और वह वापसी के लिए तैयार हैं। बता दें कि सर जडेजा को हैदराबाद टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। उस मैच के बाद जडेजा विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे।

सीरीज के बीच टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में जडेजा के अलावा केएल राहुल के रूप में भी बड़ा झटका लग चुका है। विराट कोहली पहले से ही दो टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद जडेजा और राहुल चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। जडेजा को लेकर यह संभावना है कि वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन केएल राहुल की वापसी को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं विराट कोहली को लेकर भी यह खबरें हैं कि वह पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

पहले टेस्ट में जडेजा ने किया था कमाल का प्रदर्शन

जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन परफॉर्मेंस की थी। जडेजा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने पहली पारी में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 87 रन की पारी खेली थी। फिर जडेजा ने दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए थे। हालांकि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में 28 रन से हार गई थी।