भारत ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया। उन्हें पहले वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद उनके लिए यह फैसला किया गया है। हालांकि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन का कहना है कि वरुण वनडे सीरीज में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे जितना उन्होंने टी20 सीरीज में किया है।
वनडे में इंग्लिश बल्लेबाज होंगे हावी
पीटरसन ने ड्रैम बेल स्कॉच व्हिस्की लॉन्च के मौके पर कहा, ‘वनडे में इंग्लिश बल्लेबाज उनके खिलाफ बेहतर रहेंगे क्योंकि वह अधिक समय बिता सकते हैं। यह एक लंबा फॉर्मेट है, हर गेंद एक घटना नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि यह (चक्रवर्ती को शामिल करना) एक अच्छा निर्णय है।’
वरुण चक्रवर्ती का शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच की श्रृंखला में बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर 9.85 के प्रभावशाली औसत से 14 विकेट लेने के लिए श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए चक्रवर्ती को इसी टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और इसी महीने शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि चक्रवर्ती लय में रहें और विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाजी करें।
सब्सटीट्यूट को लेकर पीटरसन ने दिया बयान
पीटरसन ने टी20 में इंग्लैंड की हार को ‘विपदा’ करार दिया लेकिन कहा कि अगर शिवम दुबे के स्थान पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह पर समान कन्कशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) सब्सटीट्यूट का इस्तेमाल किया जाता तो पुणे में श्रृंखला बराबर हो जाती। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के नजरिए से यह निराशाजनक श्रृंखला थी। मुझे लगता है कि चौथे टी20 में अगर कनकशन सब्सटीट्यूट सही तरीके से किया गया होता तो शायद इंग्लैंड जीत जाता।’’ पीटरसन ने कहा, ‘‘वानखेड़े (अंतिम टी20 का आयोजन स्थल) में मुकाबले से पहले यह 2-2 से बराबर होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’