भारतीय टीम गुरुवार (12 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की शुरुआत करने जा रही है। तीन वनडे मैचों की इस सीरीज का समापन 17 जुलाई को होना है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारत इस सीरीज में लगातार दो टी-20 सीरीज जीत कर आ रहा है। उसने आयरलैंड को दो मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से मात दी तो वहीं इंग्लैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था।

टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि यह सीरीज उनकी टीम को अगले साल इंग्लैंड में ही होने वाले विश्व कप की तैयारी के लिए अपने आप को परखने का मौका देगी। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में रोहित ने कहा, “विश्व कप एक साल बाद है और इस लिहाज से यह सीरीज हमें यह बात जानने में मदद करेगी की हम कहां खड़े हैं।”

क्रिकेट फैंस इस मैच को JioTV, SonyLiv और Airtel TV app पर देख सकते हैं। इसके लिए पहले इन एप्प पर लॉगिन करना होगा।

टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, के एल राहुल, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार।

इंग्लैंड : ईयोन मोर्गन (कप्तान), जॉसन राय, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, मोईन अली, जो रूट, जैक बाल, टाम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल रशीद, डेविड विली, मार्क वुड।

[matchcode-to-post id=”enin07122018184499″]