भारतीय टीम 6 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेलने लिए गुरुवार (6 फरवरी) को उतरी। इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरी इस भारतीय टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं,जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ये खिलाड़ी हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी हैं। 2025 में भारतीय टीम केवल श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। ये तीनों खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
IND vs ENG 1st ODI LIVE Updates: Watch Here
इस बीच रविंद्र जडेजा को 452 दिन बाद विकेट मिला। उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर में जो रूट को आउट किया। रूट को रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 31 गेंद पर 19 रन बनाए। इससे पहले जडेजा ने 12 नवंबर 2023 को वनडे में विकेट लिया था। वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ 9 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। फाइनल में भी वह विकेट नहीं चटका पाए थे।
England in India, 3 ODI Series, 2025
India
251/6 (38.4)
England
248 (47.4)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat England by 4 wickets
जो रूट बनाम रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने चौथी बार जो रूट को वनडे में आउट किया। रूट ने जडेजा के खिलाफ 10 पारियों में 133 गेंदों का सामना किए हैं। उन्होंने 115 रन दिए हैं और 4 बार आउट हुए हैं। रूट का औसत 28.75 का है। स्ट्राइक रेट 86.46 का है। रूट को वनडे में सबसे ज्यादा बार आउट न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया है।
यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा का डेब्यू
इंग्लैंड ने नागपुर में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने डेब्यू किया। इंग्लैंड ने जो रूट के आउट होने तक 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 111 रन बना लिए थे। हार्षित राणा ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए। 1 विकेट रन आउट से गिरा। विराट कोहली घुटने में चोट के कारण मैच नहीं खेले। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।