वर्ल्ड कप 2019 का 38वां मैच भारत- इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान पर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 31 रनो से हार का समना करना पड़ा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं बेयरस्टो और जेसन रॉय की तूफानी शुरुआत और बाद में बेन स्टोक्स की कमाल पारी के चलते इंग्लैंड ने भारत को 338 रनों का विराट लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में जब टीम इंडिया उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कोहली और रोहित शर्मा के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई और दोनों ने एक बार फिर मैच में वापसी कराई लेकिन कोहली अर्धशतक जड़कर आउट हो गए। इसके बाद रोहित ने शतक जड़ा और पंत के साथ अच्छी पारी खेली। 102 रन बनाकर वो आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक और पंत ने एक उम्मीद जताई लेकिन पंत आउट हो गए। वहीं, टीम इंडिया इसके बाद 306 रन ही बना सकी और इंग्लैंड ने इस मैच को 31 रनों से जीत लिया। इस विश्वकप में ये भारत का पहली हार है।
इस मैच में अब जीत के लिए भारत को आखिरी 48 गेंदों में 90 रनों की दरकार है। पंड्या और धोनी की जोड़ी अभी मैदान में है। दोनों को आतिशी पारी खेलनी होगी।
पंत के आउट होने के बाद अब मैदान में एमएस धोनी आ गए हैं। हार्दिक पंड्या और धोनी पर अब सभी की निगाहें रहेंगी।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब मैदान में हार्दिक पंड्या आ गए हैं। ऐसे में अब पंत और पंड्या से उम्मीद होगी कि वो एक आतिशी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाएं।
34 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 184 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा अपने तीसरे शतक से केवल 2 रन दूर हैं। वहीं पंत अच्छी लय में दिख रहे हैं। दोनों को अब तेजी से रन बनाने होंगे।
19 ओवर का खेल बचा है और टीम इंडिया को अभी जीत के लिए 183 रनों की दरकार है। रोहित और पंत को अब आतिशी लय में बल्लेबाजी करने की जरूरत है।
25 ओवर का खेल हो चुका है और 338 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। रोहित और विराट दोनों अच्छी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
20वां ओवर लेकर स्टोक्स आए थे और इस ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली ने कमाल का चौका जड़ा है। टीम का स्कोर अब 84 पर पहुंच गया है। विराट ने अर्धशतक जड़ दिया है।
17 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 67 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अब अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
12वां ओवर लेकर वुड आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने कमाल का चौका जड़ा है। टीम का स्कोर अब 36 पर पहुंच गया है।
केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच एक साझेदारी पनप गई है। 9 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया का स्कोर अब 27 पर पहुंच गया है।
6 ओवर का खेल हो चुका है और 338 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 17 रन बनाए हैं। रोहित और विराट की जोड़ी अभी मैदान में है।
केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद अब कप्तान कोहली और विराट कोहली को एक साझेदारी निभाने की जरूरत होगी। दोनों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होंगी।
दूसरा ओवर लेकर आए थे आर्चर और इस ओवर में रोहित शर्मा ने दो कमाल के चौके जड़े हैं। भारत को एक बड़ी साझेदारी की दरकार है।
इस मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा को एक आतिशी शुरुआत करनी होगी और 338 रनों के जवाब में एक बड़ी साझेदारी भी करनी होगी। देखना होगा कि आखिर ये दो बल्लेबाज किस तरह की शुरुआत करते हैं।