भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट रोमांचक दौर में है। भारत को मैच के आखिरी दिन यानी 8 अगस्त 2021 को जीत के लिए 98 ओवर में 157 रन बनाने हैं। नौ विकेट उसके हाथ में है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऐसे में भारत की कोशिश जहां जल्द से जल्द लक्ष्य हासिल करने की होगी। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय पारी को जल्द से जल्द समेट कर जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगे।

भारत यदि यह मैच जीतने में सफल हो गया तो वह इतिहास रचेगा। यही नहीं, टीम इंडिया की पेस बैटरी भी तीन साल बाद कमाल करेगी। भारतीय टीम इंग्लैंड में अब तक सिर्फ 3 बार ही चौथी पारी में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर पाई है। भारत ने इंग्लैंड में चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी 200 रन का आंकड़ा नहीं किया है। हालांकि, यदि यह मैच भारत ने जीता तो टीम इंडिया इंग्लैंड में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार 200 रन का आंकड़ा पार करेगी। भारत ने इंग्लैंड में लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी बार सबसे बड़ा स्कोर 1971 में बनाया था। तब उसने द ओवल के मैदान पर 173 रन बनाए थे।

इसके बाद उनसे 1986 और साल 2007 में भी चौथी पारी में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा किया। टीम इंडिया ने 1986 में लार्ड्स के मैदान पर चौथी पारी में 134 रन बनाकर मैच अपने नाम किया था।

वहीं, साल 2007 में ट्रेंट ब्रिज में उसने चौथी पारी में 73 रन बनाकर इंग्लैंड को धूल चटाई थी। खास यह है कि इन तीनों ही मौकों पर भारत ने जीत टेस्ट सीरीज भी अपने नाम की थी।

ट्रेंट ब्रिज के नॉटिंघम के इस टेस्ट मैच में एक और चीज खास हुई। इंग्लैंड के सभी 20 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए। साल 2018 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब विपक्षी टीम के सभी 20 विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने लिए हों। इससे पहले 2017/18 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 20 विकेट लिए थे।