India vs England (IND vs ENG) 4th T20: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज के चौथे मैच में भारत ने 8 रन से जीत हासिल की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना पाई।
रोमांचक मोड़ पर था मुकाबला
इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 23 रन बनाने थे। क्रीज पर जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन थे। रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर फेंकने के लिए शार्दुल ठाकुर को गेंद थमाई। उनकी पहली गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर आर्चर ने छक्का जड़ दिया। शार्दुल दबाव में आ गए। उन्होंने अगली दो गेंदें वाइड कीं।
इंग्लैंड को जीत के लिए 3 गेंद में चाहिए थे 10 रन
अब इंग्लैंड को जीत के लिए 3 गेंद में 10 रन चाहिए थे। मैच रोमांचक मोड़ पर था। ऐसे समय रोहित शर्मा शार्दुल को कुछ समझाते दिखे। अगली गेंद शार्दुल ने विकेट से थोड़ा बाहर की। आर्चर ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन उनका बल्ले का निचला हिस्सा टूट गया और वह एक रन ही ले पाए। स्ट्राइक जॉर्डन के पास आ गई।
छक्का लगाने के चक्कर में लपके गए क्रिस जॉर्डन
पांचवीं गेंद पर जॉर्डन ने छक्का लगाने की कोशिश की, लेकिन वह बाउंड्री लाइन के पास हार्दिक पंड्या के हाथों लपके गए। आखिरी गेंद खेलने आदिल रशीद आए। वह एक भी रन नहीं ले पाए और भारत ने मैच जीतने के साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी भी हासिल की। सीरीज का आखिरी मैच 20 मार्च को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
सूर्यकुमार रहे भारत के हाइएस्ट स्कोरर
इससे पहले भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 28 गेंद में अपनी डेब्यू फिफ्टी जड़ी। वह 31 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 18 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 23 गेंद में 30 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर 4 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
India vs England 4th T20 Live Cricket Score Online: यहां जानिए चौथे टी20 मैच से जुड़े अपडेट्स
भारत इस मैच में और बड़ा स्कोर बना सकता था, लेकिन उसने आखिरी 7 गेंद में 3 विकेट गंवा दिए, जिससे उसे 185 रन से ही संतोष करना पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 रन देकर चार विकेट लिए।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात में चमका सूर्य
[ie_ipl_scorecard match_id=49845]
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा। हार्दिक पंड्या ने सैम करन को बोल्ड कर दिया। सैम 3 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह जोफ्रा आर्चर आए। 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 163 रन था। जोफ्रा आर्चर ने 7 और क्रिस जॉर्डन ने 11 रन बनाए थे।
17वें ओवर में इंग्लैंड को 2 गेंद में 2 झटके लगे। शार्दुल ठाकुर ने ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। स्टोक्स 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह सैम करन बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि, स्ट्राइक चेंज होकर इयोन मॉर्गन के पास आ गई थी। शार्दुल ने दूसरी गेंद पर मॉर्गन को वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच करा दिया। मॉर्गन 6 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए। मॉर्गन की जगह क्रिस जॉर्डन क्रीज पर आए। 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 147 रन था।
राहुल चाहर ने भारत के विकेट का सूखा खत्म किया। 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को वाशिंगटन सुंदर के हाथों पॉइंट पर कैच कराया। बेयरस्टो 2 चौके और एक छक्के की मदद से 19 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने आउट होने से पहले स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 65 रन जोड़े। बेयरस्टो की जगह कप्तान इयोन मॉर्गन क्रीज पर आए। 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 140 रन था। स्टोक्स 22 गेंद में 46 और मॉर्गन 5 गेंद में 4 रन बनाकर खेल रहे थे।
हार्दिक पंड्या ने अपने तीसरे ओवर में जेसन रॉय को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा दिया। पंड्या ने 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेसन का विकेट झटका। जेसन ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 27 गेंद में 40 रन बनाए। जेसन की जगह बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए। दस ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 71 रन था।
राहुल चाहर ने इस मैच में अपने पहले ओवर में ही विकेट झटक लिया। उन्होंने 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मलान को बोल्ड कर दिया। मलान एक छक्के के साथ 17 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए।
इंग्लैंड ने पावर प्ले में 48 रन बनाए और जोस बटलर के रूप में एक विकेट गंवाया। भारत ने पावर प्ले में 45 रन बनाए थे और उसने भी एक विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवाया था।
इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। इशान किशन को ग्रोइन इंजरी हो गई है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर आखिरी एकादश में शामिल किए गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस बटलर को राहुल के हाथों कैच करा दिया। बटलर एक छक्के की मदद से 6 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। वह जब पवेलियन लौटे तब इंग्लैंड के खाते में 15 रन ही जुड़े थे।
इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में उसकी कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की होगी। वहीं, विराट कोहली ब्रिगेड की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी। जाहिर है टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, क्योंकि यह मैच हारने पर वह सीरीज हार जाएगी।
सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ अपनी फिफ्टी पूरी की। सूर्यकुमार यादव का यह एक तरह से डेब्यू मैच है। वह दूसरे पहले टी20 में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शमिल थे, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। इस बार इशान किशन के चोटिल होने के कारण उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला।
भारत के लिए आठवां और नौवां ओवर अच्छा नहीं रहा। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल को बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच करा दिया। राहुल 2 चौके की मदद से 17 गेंद में 14 रन ही बना पाए। अगले ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने पवेलियन की राह पकड़ ली। आदिल रशीद की गेंद पर कोहली को जोस बटलर ने स्टम्प किया। कोहली 5 गेंद में एक रन ही बना पाए। 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन था। सूर्यकुमार यादव 18 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे। ऋषभ पंत का खाता नहीं खुला था।
चौथे ओवर में भारत को पहला झटका लगा। जोफ्रा आर्चर ने ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा का खुद ही कैच पकड़ लिया। रोहित एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 27 रन था।
दूसरा ओवर जोफ्रा आर्चर लेकर आए। उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल ने चौका लगाया। आर्चर के इस ओवर से भारत के लिए 6 रन आए। 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 18 रन था। रोहित 6 गेंद में 11 और राहुल 6 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद पहला ओवर लेकर आए। रोहित ने उनकी पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। रोहित ने उनकी तीसरी गेंद पर चौका जड़ा। रोहित ने पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक केएल राहुल को दी। राहुल ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर।
डेविड मलान टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन बल्लेबाज हैं। आज उनके सामने सबसे कम पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका होगा। उनके टी20 इंटरनेशनल में अभी 921 रन हैं। यदि वह इस मैच में यानी अपनी 22वीं पारी में 79 रन बना लेते हैं तो वह पाकिस्तान के बाबर आजम के 26 पारियों में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
अब तक इस सीरीज में टॉस की भूमिका अहम रही है। तीनों मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हारी है। भारत ने पहले और तीसरे टी20 में टॉस हारकर बल्लेबाजी की। उसने क्रमशः 7 विकेट पर 124 और 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में 6 विकेट पर 164 रन का स्कोर किया। इसका मतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 या उससे ज्यादा का लक्ष्य देना होगा। हालांकि, इतना लक्ष्य भी जीत की गारंटी नहीं होगा, क्योंकि रात में हल्की ओस में बल्लेबाजी आसान हो जाती है।
टीम इंडिया ने पिछले 3 टी20 मैच में पावर प्ले में 18 ओवर में 96 रन बनाए हैं और 7 विकेट गंवाए हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड ने 18 ओवर में दो विकेट गंवाए हैं और 151 रन बनाए हैं। तीसरे मुकाबले में भारत ने पावर प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में सिर्फ 24 रन बनाए थे और 3 विकेट गंवा दिए थे, जबकि इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 57 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 994 रन बना चुके हैं। वह 1000 टी20 इंटरनेशनल रन से सिर्फ 6 रन दूर हैं। वह अगर आज के मैच में 6 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं तो 1000 टी20 रन बनाने वाले इंग्लैंड के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मिलाकर) में अब तक 8948 रन बना चुके हैं। यदि वह इस मैच में 52 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे। विराट कोहली 9000 टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 2022 पुरुष टी20 विश्व कप के लिए अफ्रीका और एशिया में तीन क्वालिफायर कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए हैं। एशिया ए क्वालिफायर का आयाोजन तीन से नौ अप्रैल को होना था जिसमें बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब को खेलना था लेकिन अब ये कुवैत में 23 से 29 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। यह फैसला कई प्रतिभागी देशों द्वारा लगाई गई नई पाबंदियों के कारण लिया गया है, जिन्होंने कोविड-19 के नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए खेल गतिविधियों को निलंबित कर दिया है।