भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पूरी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, इसके बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। उनकी जगह टीम में स्टैंडबाय अभिमन्यु ईश्वरन शामिल हो सकते हैं। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि चार अगस्त से शुरू हो रही सीरीज से पहले गिल को सर्जरी की जरूरत है या नहीं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट नॉटिंघम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘इस बात की संभावना है कि शुभमन को पूरे टेस्ट दौरे से बाहर किया जा सकता है, हालांकि अभी एक महीना बाकी है। चोट गंभीर है जिसके बारे में हमें पता चला है।’’ ऐसा माना जाता है कि पंजाब के बल्लेबाज को मांसपेशियों में चोट लगी है या हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है जिसे ठीक होने में काफी समय लग सकता है। यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें यह चोट कब और कैसे लगी।
फिलहाल उन्हें इंग्लैंड में रहेंगे जहां फिजियो नितिन पटेल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई उनकी निगरानी करेंगे। चूंकि यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है, इसलिए इस सीरीज के अंतिम टेस्ट में वापसी करने की थोड़ी संभावना हो सकती है। शुभमन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक भी नहीं लगाया था।
शुभमन पहली पारी में 28 और दूसरी पारी में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वे लगातार सातवीं पारी में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उनके बल्ले से टेस्ट में पिछला अर्धशतक 5 फरवरी 2021 को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ निकला था। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम में अन्य दो सलामी बल्लेबाज हैं और अगर गिल को बाहर कर दिया जाता है, तो ईश्वरन को स्टैंडबाय सूची से मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है।