India vs England 5th Test Day 2: भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 332 रन बनाए। इसके जवाब में भारत 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना चुका है। इससे पहले इंग्लैंड को 332 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत सही नहीं रही। मेहमान टीम को छह रन के स्कोर पर ही शिखर धवन (3) के रूप में पहला झटका लगा। धवन को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद लोकेश राहुल (37) और चेतेश्वर पुजारा (37) ने दूसरे विकेट के लिए 64 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। राहुल टीम के 70 स्कोर पर सैम कुरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 53 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। राहुल के आउट होने के बाद पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े।
पुजारा टीम के 101 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। पुजारा को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। उन्होंने 101 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। पुजारा के आउट होते ही अजिंक्य रहाणे आठ गेंदों पर खाता खोले बिना टीम के 103 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। रहाणे के सस्ते में निपटने के बाद कप्तान कोहली (49) ने विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। कोहली अपने अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 70 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। उन्हें बेन स्टोक्स ने कप्तान जोए रूट के हाथों लपकवाया। कोहली टीम के 154 के स्कोर पर आउट हुए। कोहली के आउट होने के कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत (5) भी स्टोक्स का दूसरा शिकार बन बैठे। इसके बाद जडेजा और विहारी ने दिन का बाकी समय निकाल दिया।इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 20 रन पर दो विकेट, बेन स्टोक्स 44 रन पर दो विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 25 रन पर एक विकेट और सैम कुरेन 46 रन पर एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
मैच की पहली पारी में मेजबान इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। एलिस्टर कुक और कीटोन जेनिंग्स (23) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 60 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद मोईन अली (50) ने कुक के साथ 73 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड एक वक्त 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना चुका था। एलिस्टर कुक ने 8 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। कुक के आउट होने के बाद जो रूट (0), जॉनी बेयरस्टॉ (0), बेन स्टोक्स (11) जल्द चलते बने। भारत ने यहां से मुकाबले में वापसी कर ही चुका था कि जोस बटलर-स्टुअर्ट ब्रॉड ने नौवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को फिर से पटरी पर ला दिया। टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा को 4, जबकि ईशांत शर्मा-जसप्रीत बुमराह को 3-3 विकेट हासिल हुए।
51 ओवर का खेल होने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। इंग्लैंड की पहली पारी में बनाए गए 332 रनों के जवाब में भारत की टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी 158 रन पीछे है।
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को एक और सफलता दिला दी। ऋषभ पंत 8 गेंदों में 5 रन बनाकर कुक को कैच थमा बैठे।
भारत के कप्तान विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। 70 गेंदों पर 49 रन बना चुके कोहली को स्टोक्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। बेन स्टोक्स की गेंद पर कोहली के बल्ले के कॉर्नर से लगी गेंद सीधे सेकंड स्लीप में खड़े जो रूट के हाथों में चली गई। इस तरह से इंग्लैंड को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। भारत ने फिलहाल 48 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट का नुकसान उठाते हुए 156 रन बना लिए हैं।
हनुमा विहार क्रीज पर आ चुके हैं। विराट कोहली फिलहाल क्रीज पर 26 रन बनाकर मौजूद हैं, जबकि डेब्यू मैच खेल रहे हनुमा 1 रन बनाकर खाता खोल चुके हैं। इंग्लैंड के पास 223 रन की लीड।
34.5 ओवर में भारत को चौथा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे बगैर खाता खोले जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट। इंग्लैंड मुकाबले में अपनी पकड़ बना चुका है। मेजबान टीम के पास 229 रन की लीड है।
भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 20, जबकि चेतेश्वर पुजारा 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के पास यहां से 234 रन की लीड शेष है। भारत 3.23 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं। फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं। कोहली 20 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन बना चुके हैं। भारत- 85/2
सैम कुरेन ने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया। इसी के साथ भारत को दूसरा झटका लग चुका है। क्रीज पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। भारत- 70/2
चायकाल की घोषणा हो चुकी है। भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के पास यहां से 279 रन की लीड है। भारत 2.94 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है।
भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन में टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को हंसा दिया। दरअरसल हुआ यूं कि 4.2 ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल सिंगल लेने के लिए दौड़े। इस दौरान दाहिने पैर का जूता उतर गया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
भारत ने 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 26, जबकि चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया को 7वीं गेंद पर ही शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा। धवन 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आ चुके हैं। भारत- 6/1
भारत की सलामी जोड़ी के रूप में बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन और केएल राहुल मैदान पर आ चुके हैं। गेंद एंडरसन के हाथों में। पहली ही गेंद पर राहुल ने तीन रन के साथ टीम का खाता खोला। अगली तीन बॉल पर कोई रन नहीं। पांचवीं गेंद पर धवन ने डबल लिया। लास्ट बॉल पर एक रन के लिए दौड़। भारत- 6/0
122वें ओवर में जडेजा ने बटलर को आउट किया। इसी के साथ इंग्लैंड 332 रन पर ऑलआउट हो चुका है। बटलर ने 89 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड को 117.3 ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में नौंवा झटका लगा। नौंवे विकेट के लिए उन्होंने बटलर के साथ 98 रन की साझेदारी की। क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए जेम्स एंडरसन आ चुके हैं। इंग्लैंड- 312/9
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में। पहली बॉल डॉट। अगली गेंद पर सिंगल। तीसरी बॉल पर बटलर ने दो रनों के लिए दौड़ लगाई। चौथी और पांचवीं गेंद डॉट। लास्ट बॉल पर एक रन के लिए दौड़। इंग्लैंड- 309/8
पहले हाफ तक इंग्लैंड ने सिर्फ 1 ही विकेट गंवाया है। टीम ने इस दौरान 25 ओवरों में 106 रन बनाए। जोस बटलर 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अगले सेशन में भारत को शेष दोनों विकेट चटकाने होंगे। इंग्लैंड- 304/8
जोस बटलर ऐर ब्रॉड के बीच 101 गेंदों में 86 रन की साझेदारी हो चुकी है। जोस बटलर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। इस सेशन में 24 ओवर के खेल तक इंग्लैंड 103 रन बना चुका है। इंग्लैंड- 301/8
स्टुअर्ट ब्रॉड और जोस बटलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। बटलर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं और अर्धशतक से 6 रन दूर रह गए हैं। ईशांत शर्मा 3 विकेट चटका चुके हैं। इंग्लैंड- 269/8
मोहम्मद शमी पारी का 103वां ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर बटलर ने दो रनों के लिए दौड़ लगाई। तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं। अगली बॉल पर बटलर ने सिंगल निकाला। इस ओवर से कुल 3 रन। इंग्लैंड- 243/8
जसप्रीत बुमराह ने पारी के 98वें ओवर की पहली ही गेंद पर मोईन अली को पगबाधा आउट किया। इसी के साथ इंग्लैंड को आठवां झटका लगा। स्टुअर्ट ब्रॉड क्रीज पर आ चुके हैं। दूसरी गेंद पर ब्रॉड ने सिंगल के साथ खाता खोला। अगली बॉल पर चौका। इस ओवर से कुल 7 रन। इंग्लैंड- 221/8
जसप्रीत बुमराह अपने 24वें ओवर में। पहली गेंद पर बटलर ने सिंगल निकाला। अगली तीन गेंदें डॉट। पांचवीं बॉल पर राशिद ने चौका लगाया। लास्ट गेंद पर कोई रन नहीं। इस ओवर से कुल 5 रन। इंग्लैंड- 212/7
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। आदिल राशिद और जोस बटलर क्रीज पर आ चुके हैं। ईशांत शर्मा ने दूसरे दिन के पहले ओवर में कोई भी रन नहीं दिया। इंग्लैंड- 198/7
मैच का दूसरा सत्र जहां पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा तो वहीं तीसरा और आखिरी सत्र भारत के पक्ष में रहा। इंग्लैंड ने तीसरे सत्र की शुरुआत एक विकेट पर 123 रन से आगे खेलते हुए किया। मेजबान टीम अपने स्कोर में 10 और रन का और इजाफा ही कर पाई थी कि उसे कुक में तगड़ा झटका लगा।
बुमराह ने कुक को बोल्ड कर अपने आखिरी टेस्ट मैच में शतक बनाने की उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया। कुक ने अपने टेस्ट करियर का 57वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 190 गेंदों पर आठ चौके लगाए। कुक के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने एक रन के अंदर ही कप्तान जोए रूट (0) और जॉनी बेयरस्टो (0) का भी विकेट गंवा दिया। रूट को बुमराह ने तो बेयरस्टो को इशांत ने अपना शिकार बनाया।
कुक और मोइन अली (50) ने लंच के बाद दूसरे सत्र में दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। मेजबान टीम ने इस सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया और 55 रन जोड़े। भारतीय खिलाड़ियों ने इस सत्र में दो कैच भी छोड़े।
अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक (71) और कीटन जेनिंग्स (23) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। जेनिंग्स लंच से पहले 75 गेंदों पर दो चौके लगाकर आउट हो गए।
ईशांत शर्मा (28/3) और जसप्रीत बुमराह तथा रवींद्र जडेजा के दो-दो विकेटों की भारत ने ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 198 रन पर सात विकेट आउट कर उसे संकट में डाल दिया। इंग्लैंड की टीम चायकाल तक एक विकेट पर 123 रन बनाकर मबजूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद भारत ने तीसरे सत्र में जोरदार वापसी की और 75 रन के अंदर मेजबान टीम के छह विकेट आउट कर उसे बैकफुट पर ढकेल दिया।
दिन का खेल समाप्त होने तक जोस बटलर 31 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन और आदिल राशिद 25 गेंदों पर एक चौके की सहायता से चार रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।