India vs England (IND vs ENG) 4th Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट लंदन स्थित ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है और 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी विकेट के 77 रन बना लिए हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद और रोरी बर्न्स ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने बिना कोई विकेट खोए दिन के खेल का अंत किया है। इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है। हमीद 43 और बर्न्स 31 रनों पर नाबाद हैं।
इससे पहले शानदार बल्लेबाजी के बाद आखिरकार भारतीय टीम की दूसरी पारी 466 रनों पर समाप्त हुई थी। इसी के साथ भारत ने 367 रनों की बढ़त ली थी और इंग्लैंड को दिया था जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 127 रनों की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट पर 270 रन बना लिए थे। तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते जल्दी खत्म हो गया था। कल के दिन के खेल में करीब 14 ओवर शेष रहे गए थे। लेकिन दोनों फील्ड अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण पहले खेल रुका उसके बाद स्टंप्स डिक्लेयर कर दिया।
इससे पहले दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम 290 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत के स्कोर पर 99 रनों की लीड ले ली थी। भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 16 ओवर में बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे। वहीं पहले दिन भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई थी।
Pataudi Trophy, 2021
England
290(84.0)& 210(92.2)
India
191(61.3)& 466(148.2)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
India beat England by 157 runs
ओवल टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 77 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद 43 और रोरी बर्न्स 31 रन बनाकर नाबाद हैं। मेजबान टीम को जहां जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है वहीं भारत को 10 विकेट गिराने होंगे।
ओवल टेस्ट में 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के 50 रन का स्कोर पार कर लिया है। भारत को पहले विकेट की अभी भी दरकार है। अगर भारत को ये मैच जीतना है तो इंग्लैंड को 367 के अंदर ऑलआउट करना होगा।
भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की है। रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर डटे हुए हैं। स्कोर 40 पार पहुंच चुका है और भारत को पहले विकेट की दरकार है।
ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है। वहीं भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के 10 विकेट गिराने होंगे।
ओवल टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी के बाद आखिरकार भारतीय टीम की दूसरी पारी 466 रनों पर समाप्त हुई। इसी के साथ भारत ने 367 रनों की बढ़त ली और इंग्लैंड को दिया जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य। भारत के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 127 रनों की पारी खेली।
क्रिस वोक्स ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारत का 9वां विकेट अपने नाम किया। इसी के सा उन्होंने इस पारी में अपना तीसरा विकेट भी झटका। जसप्रीत बुमराह 38 गेंदों पर 24 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम की शानदार बल्लेबाजी जारी है। भारत ने 450 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ भारत की बढ़त भी 350 से ज्यादा रनों की हो गई है। जसप्रीत बुमराह 24 और उमेश यादव 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
ओवल टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में अपना दूसरा विकेट झटकते हुए मोईन अली ने सेट बल्लेबाज ऋषभ पंत को 50 रनों पर वापस पवेलियन भेजा। इसी के साथ भारत के आठ खिलाड़ी आउट हो चुके हैं।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद फॉर्म में वापसी करते हुए ओवल टेस्ट में अपना 7वां टेस्ट अर्धशतक लगाया है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ पारी को बखूबी संभाला और 7वें विकेट के लिए 100 रन जोड़े।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। इंग्लैंड में ये भारत की 7वें विकेट के लिए दूसरी शतकीय साझेदारी है। इसके अलावा भारत का 7वां विकेट भी गिर गया है। कप्तान जो रूट ने शार्दुल ठाकुर को 60 रनों पर स्टंप आउट किया।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के 400 रन पूरे हो गए हैं। इसी के साथ भारत की लीड भी 300 रनों से ज्यादा की हो गई है। पहले सत्र में तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत की पारी को पंत और शार्दुल ठाकुर ने संभाल लिया है।
ओवल टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा। इससे पहले पहली पारी में भी उन्होंने 57 रनों की पारी खेली थी।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने भारतीय पारी को 6 विकेट गिरने के बाद संभाल लिया है। दोनों के बीच अब तक 60 रन से ऊपर की साझेदारी हो गई है। इसी के साथ भारती की लीड भी 275 रनों के पार पहुंच गई है।
ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। इसी के साथ भारतीय टीम की बढ़त भी 260 रनों से ज्यादा की हो गई है। दोनों खिलाड़ियों ने बड़ी सूझबूझ से भारतीय पारी को संभाल रखा है।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 250 रनों की लीड हासिल कर ली है। अभी भी भारत के पास 4 विकेट शेष हैं। ऐसे में चौथी पारी में 250 से ऊपर का कोई भी लक्ष्य इंग्लैंड के लिए मुश्किल बन सकता है। ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवा दिए हैं। भारत की लीड 230 पार कर गई है। ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन पहले सत्र का खेल खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए हैं। वहीं भारत की बढ़त 230 रनों की हो गई है। ऋषभ पंत 16 और शार्दुल ठाकुर 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय कप्तान विराट कोहली भले ही ओवल टेस्ट में अपने दूसरे अर्धशतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली ने अपने 29वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की। अब इंग्लैंड में उनके 1002 रन हो गए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन भारत ने कप्तान विराट कोहली के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। कोहली 44 रन बनाकर मोईन अली की एक टर्निंग बॉल पर स्लिप में कैच आउट हो गए। भारत ने 200 रनों से ज्यादा की बढ़त बना ली है।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच चुका है। आज सुबह भारतीय टीम ने रवींद्र जडेजा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में दो जल्दी विकेट गंवाए हैं। इसके अलावा भारत की बढ़त भी 200 रन से ज्यादा की हो गई है।
भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फेल हो गए हैं। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में वे बिना खाते खोले क्रिस वोक्स का शिकार बने। इससे पहले पिछले ओवर में अंपायर के आउट देने के बाद रिव्यू ने उन्हें बचा लिया था।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। उन्होंने 17 रनों की पारी खेली।
ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 170 रनों से ज्यादा की बढ़त बना ली है।
ओवल टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय कप्तान विराट कोहली 22 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले रोहित शर्मा ने 127 रनों की शानदार पारी खेली और 61 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े।
ओवल टेस्ट का आज चौथा दिन है। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए थे। वहीं पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने के बाद अब भारत ने 171 रनों की बढ़त बना ली है।