इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली के उस फैसले पर जमकर नाराजगी जाहिर की है जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से हटने का फैसला किया। बता दें कि विराट कोहली पहले हैदराबाद और विशाखापत्तनम टेस्ट से ब्रेक पर थे, लेकिन जब बाद में आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा हुई तो उन्होंने पूरी सीरीज से ब्रेक ले लिया और बीसीसीआई ने उनके फैसले का समर्थन भी किया।

हमें अपनी प्राथमिकता को चुनना होता है- ब्रॉड

विराट कोहली के ब्रेक को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। कोई उनके समर्थन में है तो कोई उनके फैसले का विरोध कर रहा है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि कोहली का इस सीरीज से हटने का फैसला वाकई शर्म की बात है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि करियर के दौरान निजी मामले तो हमेशा आते रहते हैं, लेकिन हमें अपनी प्राथमिकता को चुनना होता है।

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में इस खिलाड़ी की होगी वापसी, भारत की प्लेइंग 11 में यह बदलाव भी देखना चाहते हैं मांजरेकर

बेहतरीन खिलाड़ी हैं कोहली- ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस दौरान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह की बात नहीं है कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका जुनून और जोश युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श है। ब्रॉड ने कहा कि हमें करियर के दौरान अपनी प्राथमिकता को चुनना होता है, क्योंकि ऐसे मौका युवा खिलाड़ियों को अवसर देते हैं हर कोई अपनी जगह बनाने की कोशिश में होता है।

असली बैजबॉल अभी दिखना बाकी है- ब्रॉड

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस दौरान सीरीज की मौजूदा स्थिति को लेकर कहा कि अभी श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है, लेकिन मुझे लगता है कि असली बैजबॉल दिखना बाकी है। उन्होंने कहा कि दूसरे टेस्ट में जिस तरह टीम इंडिया ने अपना खेल दिखाया उससे पता चलता है कि बैजबॉल किसी भी देश में काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली था, हमने पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी और हमने न्यूजीलैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया इसलिए मुझे उम्मीद है कि हम इस सीरीज में आगे निकलेंगे।