भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जा रहा है। डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 112 रनों पर सिमट गई। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड से अभी भी 13 रन पीछे है।
रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 82 गेंद की पारी में अब तक 9 चौके लगाए हैं। रोहित ने अपने करियर का 12वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। कोहली 58 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। जैक लीच ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
India vs England 3rd Test Day 2 Live Cricket Score: जानिए दूसरे दिन के खेल के ताजा अपडेट्स
शुभमन गिल 51 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने दो चौके लगाए। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जैक क्रॉली ने उनका कैच लिया। चेतेश्वर पुजारा खाता खोले बगैर आउट हो गए। जैक लीच ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।
इशान किशन लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप, शाहरुख खान की विस्फोटक पारी के बावजूद हारा तमिलनाडु
भारत के लिए पहली पारी में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने घातक गेंदबाजी की। अक्षर ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं, अश्विन ने 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अक्षर ने लगातार दूसरे टेस्ट में किसी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली ने निकाली कमी, कही ये बात
अक्षर ने बेन फोक्स को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को समेटा। इंग्लैंड के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके। टीम के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने 17, बेन फोक्स ने 12 और जोफ्रा आर्चर ने 11 रन की पारी खेली। इशांत शर्मा ने अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट लिया।
रॉबिन उथप्पा ने तीन मैचों में जड़ा दूसरा शतक, देवदत्त पडिक्कल ने गेंदबाजों को धोया
[ie_ipl_scorecard match_id=49840]


भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड से अभी भी 12 रन पीछे है। रोहित शर्मा 57 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 82 गेंद की पारी में अब तक 9 चौके लगाए हैं।
शुभमन गिल 51 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने दो चौके लगाए। जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जैक क्रॉली ने उनका कैच लिया। चेतेश्वर पुजारा खाता खोले बगैर आउट हो गए। जैक लीच ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।
भारतीय टीम ने डिनर टाइम तक बिना विकेट गंवाए 5 रन बना लिए। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। रोहित ने एक चौका लगाया है। टीम इंडिया डिनर टाइम के बाद इन दोनों खिलाड़ियों से लंबी पारियों की उम्मीद कर रही होगी।
इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 112 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए पहली पारी में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने घातक गेंदबाजी की। अक्षर ने 38 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं, अश्विन ने 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अक्षर ने लगातार दूसरे टेस्ट में किसी पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। अक्षर ने बेन फोक्स को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को समेटा। इंग्लैंड के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके। टीम के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए।
इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट चुकी है। टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं। बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद एलबीडब्ल्यू हो गए। उनसे पहले ओली पोप को अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पोप एक रन ही बना सके।
इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने मैच के छठवें ओवर में 27 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। स्पिनर अक्षर पटेल ने मैच के छठवें ओवर में इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया। 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया था। ओपनर डॉम सिबली 1 रन बनाकर आउट हुए। इशांत की बॉल पर स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। टीम ने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत अहम है। इस मैच के नतीजे से पता चलेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की किसकी संभावनाएं रह गईं हैं और कौन दौड़ से बाहर हो गया है।
इंग्लैंड: डोमिनिक सिबले, जैक क्रॉले, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।