India vs England (IND vs ENG) 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 127 और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की। केएल राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शानदार शतक जड़ा। वहीं रोहित ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपने करियर का 13वां अर्द्धशतक भी जड़ा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर सके और जेम्स एंडरसन का दूसरा शिकार बनके महज 9 रनों पर वापस पविलियन लौट गए।
इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरा है। इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं।
Ind vs Eng 2nd Test Day 1 Highlights: यहां देखिए भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से जुड़ी हर अपडेट
इंग्लैंड की टीम ने जैक क्राउले की जगह हसीब हमीद, स्टुअर्ड ब्रॉड की जगह मार्क वुड और डेनियल लॉरेंस की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया है।
लॉर्ड्स में खेल जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है। खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बना लिए हैं। भारत के लिए आज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा। वहीं रोहित शर्मा ने भी 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए 126 रन जोड़े।
भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में दिन के 85वें ओवर में कप्तान विराट कोहली के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। कोहली 42 रनों पर रॉबिन्सन का शिकार बने। विराट कोहली ने केएल राहुल का साथ देते हुए तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली एक बार फिर बाहर जाती गेंद पर आउट हुए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। वहीं कोहली ने पहले टेस्ट में गोल्डेन डक पर आउट होने के बाद लॉर्ड्स में वापसी की है।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय ओपनर केएल राहुल ने ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है। केएल राहुल ने नॉटिंघम टेस्ट में शतक से चूकने के बाद लॉर्ड्स में शानदार पारी खेली। उन्होंने 212 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार 126 रनों की साझेदारी की थी।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन आखिरी सत्र में भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 220 रनों से ज्यादा रन बना लिए हैं। भारत ने एक वक्त 24 रनों में दो विकेट गंवा दिए थे और स्कोर था 150 पर दो। इसके बाद कप्तान कोहली ने राहुल के साथ पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। केएल राहुल भी धीरे-धीरे शतक के करीब पहुंच रहे हैं।
150 रनों पर चेतेश्वर पुजारा के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाने के बाद कप्तान कोहली ने सेट बल्लेबाज केएल राहुल का साथ निभाया है और दोनों ने अब तक 54 रनों की साझेदारी कर ली है। राहुल अभी भी 84 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं वहीं विराट कोहली 44 गेंदों में 14 रन बनाकर खुद को धीरे-धीरे सेटल कर रहे हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तीसरे और आखिरी सत्र में भारतीय टीम ने 200 रन पूरे कर लिए हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा (83) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 126 रनों की शानदार साझेदारी की । केएल राहुल ने अपने कदम शतक की ओर बढ़ा लिए हैं और वे 82 रनों पर अभी भी नाबाद हैं। अब देखना होगा कि राहुल क्या लॉर्ड्स में शतक लगाकर अपना नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज करवा पाते हैं या नहीं।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तीसरे और आखिरी सत्र का खेल जारी है। ऐतिहासिक मैदान पर इस वक्त ऐतिहासिक कॉन्टेस्ट देखने को मिल रहा है। आमने-सामने हैं दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली। भारत का स्कोर 170 पार पहुंच चुका है। केएल राहुल अभी भी 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में जहां पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा था वहीं दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने वापसी की। रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद शतक की ओर अग्रसर थे, लेकिन जेम्स एंडरसन ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पवेलियन भेजा। एंडरसन रोहित शर्मा के बैट और पैड के बीच गैप को बढ़िया अंदाज से भेदने में कामयाब रहे थे। चेतेश्वर पुजारा आज सकारात्मक अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में वह शरीर से दूर खेल गए और अपना विकेट खो बैठे। दूसरे छोर पर राहुल सीरीज का अपना दूसरा अर्धशतक लगाकर सेट दिख रहे हैं। देखना होगा कि क्या विराट कोहली उनका बखूबी साथ दे पाते हैं। चायकाल के बाद मिलते हैं।
जेम्स एंडरसन का कमाल जारी है। 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर एंडरसन ने क्रीज का इस्तेमाल किया। विकेट के कोने से गुड लेंथ डाली, चेतेश्वर पुजारा कोण के साथ इन स्विंग के लिए खेल बैठे, लेकिन गेंद टप्पा खाकर बाहर निकली। उनका बल्ला ऑफ स्टंप के बाहर टंगा हुआ था। गेंद ने बाहरी किनारा लिया और तीसरी स्लिप की ओर गई। इंग्लैंड ने आसान कैच लपककर भारत को दूसरा झटका दिया।
आखिरकार जेम्स एंडरसन ने ही इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 44वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही रोहित का लॉर्ड्स में शतक लगाने का सपना अधूरा रह गया। एंडरसन की यह गेंद चौथे स्टंप पर पड़कर तेज़ी से अंदर आई। बैट और पैड के बीच बने गैप को भेदा और स्टंप्स पर जा लगी। इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा और केएल राहुल की साझेदारी तोड़ दी। रोहित इस गुड लेंथ गेंद पर अपने ऑफ स्टंप को पूरी तरह से कवर नहीं कर पाए थे।
आखिरकार केएल राहुल के बल्ले से बाउंड्री निकली। राहुल ने 41वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। उन्होंने अपनी पारी की 108वीं गेंद पर पहली बाउंड्री लगाई है। मोईन अली की इस गेंद पर राहुल ने कमाल का शॉट लगाया। उन्होंने लेंथ गेंद पर कदमताल किया, गेंद के नीचे आए और ऑफ स्टंप के बाहर से उसे लॉन्ग ऑफ की ओर उठा दिया और गेंद सीधा सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरी।
लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी पूरी की। वहीं, इन दोनों खिलाड़ियों ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने वाली टीम के ओपनर्स द्वारा इस मैदान पर सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले 2008 में इंग्लैंड के ही एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रनों की साझेदारी की थी।
रोहित शर्मा ने 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया। मोईन अली की गेंद पर रोहित आगे निकले। उन्होंने गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में उठाकर मारा। गेंद एक टप्पे के बाद सीमा रेखा के बाहर पहुंच गई। अगली गेंद पर रोहित ने 2 रन लिए। पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। इसके साथ ही भारत का शतक पूरा हो गया। 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 100 रन है। रोहित ने 75 और केएल राहुल ने 16 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने 26वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाया। मार्क वुड की यह पटकी हुई गेंद थी। रोहित ने गेंद को उड़न तश्तरी पर चढ़ाया और पुल कर दिया। ऐसा लगा जैसे वह गेंद से कह रहे हों जा सिक्स रन जा, बैकवर्ड स्क्वायर लेग के बाहर से घूम कर आ। रोहित का यह बहुत ही शानदार शॉट। मार्क वुड लगातार शॉर्ट गेंदे फेंक रहे हैं।
रोहित शर्मा ने 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ओली रॉबिन्सन की गेंद पर एक रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की। भारत के दोनों ओपनर्स अब तक 150 गेंदें खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 71 रन जोड़े हैं। केएल राहुल ने 15 रन बनाए हैं।
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है। लंच के बाद पहला चौका बाई से आया। 21वें ओवर की तीसरी गेंद बाउंड्री के पार चली गई। हालांकि, ये रन बाई में जुड़े। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ दिया।
2010 के बाद तीसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी मेहमान टीम ने इंग्लैंड में टेस्ट मैच के पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया है। इससे पहले साल 2012 में लीड्स में साउथ अफ़्रीका और साल 2015 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा किया था।
लॉर्ड्स से खुशखबरी आ रही है। बारिश रुक गई है। किसी भी वक्त कवर हटाए जा सकते हैं। इसी बीच मैदानी अंपायर्स ने होशियारी दिखाते हुए लंच का ऐलान कर दिया। बारिश के कारण लगभग पांच या छह ओवर का खेल बर्बाद हो चुका है। इस मैच का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने अच्छी नींव रखी है। इंग्लैंड को जल्द से जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा। लंच के बाद फिर आपसे मुलाकात होगी।
बारिश ने इस मैच में तीसरी बार खलल डाला। बारिश के कारण टॉस देर से हुआ। टॉस के बाद फिर बारिश शुरू हुई। इस कारण समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया। अब 19वें ओवर में फिर बारिश बाधा बनी। ऑली रॉबिन्सन 19वां ओवर फेंकने के लिए आए। उन्होंने 4 गेंदें ही फेंकी थी कि बारिश आ गई और अंपायर्स को खेल रोकना पड़ा। जब खेल रोका गया तब भारत ने 18.4 ओवर में बिना विकेट खोए 46 रन बनाए थे। रोहित ने 35 और केएल राहुल ने 10 रन बनाए थे। रोहित अब तक 6 चौकै लगा चुके हैं।
रोहित शर्मा ने भारतीय पारी का पहला चौका लगाया। सैम करन इंग्लैंड की पारी का 13वां ओवर लेकर आए। रोहित ने इस ओवर की 5वीं गेंद पर चौका लगाया। यह भारतीय पारी का पहला चौका था। इसके बाद रोहित ने 15वें ओवर में सैम करन को 4 चौके जड़े। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 38 रन है। रोहित ने 29 और केएल राहुल ने 8 रन बनाए हैं।
बारिश के बाद मैच शुरू हो चुका है। भारत की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन पहला ओवर लेकर आए। उनकी तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला।
दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके थे, लेकिन अब वापस जा रहे हैं। बारिश शुरू हो गई है। पिच पर कवर्स लगाए जा रहे हैं। हालांकि बारिश ज्यादा जोर से नहीं हो रही, लेकिन इतना जरूर हो रही है कि खेल में बाधा डाला जा सके।
राष्ट्रगान के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कतार में खड़े थे कि तभी बारिश आ गई। आइए उम्मीद करें कि यह बारिश ज्यादा देर तक नहीं हो। बहुत हल्की बूंदाबांदी लगती है। इस कारण मैच थोड़ी देर के लिए अभी रोक दिया गया है।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ऑली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।