India vs Bangladesh 2nd ODI Playing 11 in Hindi: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 7 दिसंबर 2022 को खेला जाना है। मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय 11:00 बजे है। बांग्लादेश की टीम तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।

पहले वनडे में मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) की नाबाद 38 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत (India) को एक विकेट से हरा दिया था। लगातार सीरीज (Series) हारने से बचने के लिए ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharam) की अगुआई वाली टीम इंडिया दूसरा मैच जीतना चाहेगी।

हालांकि, भारतीय टीम के खिलाफ जाते हैं। बांग्लादेश ने पिछले छह साल में घर में एक भी एकदिवसीय सीरीज (ODI SERIES) गंवाई नहीं है। उनकी ओर से आठवें नंबर पर मेहदी हसन बल्लेबाजी कर रहे हैं। मेहदी हसन ने बांग्लादेश को तब जीत दिलाई, जब वह बिल्कुल हार रहे थे।

कहना गलत नहीं होगा कि पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश का गेंदबाजी प्रदर्शन अद्भुत था। यह दमदार बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध भारतीय टीम को रोकने का प्रशंसनीय प्रयास था। ऐसे में बांग्लादेश सीरीज पर कब्जा करने के लिए दूसरा मैच जीतने का लक्ष्य रखेंगे।

दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के लिए आए। धवन ने पुष्टि की कि भारत दूसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया एक और बल्लेबाज शामिल कर सकती है। उस मामले में इशान किशन (Ishan Kishan), राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के नाम पर विचार किया जा सकता है।

राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार ने अब तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। ऐसे में यदि किस्मत का जोर रहा तो दोनों में से किसी एक को इंडिया ब्ल्यू कैप मिल सकती है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अक्षर पटेल (Axar Patel) उस पसली की चोट से उबरे हैं या नहीं जिसके कारण वह पहले वनडे से बाहर रहे थे।

अक्षर पटेल यदि अब भी चोटिल हैं तो उनकी जगह शाहबाज अहमद के चुने जाने की संभावना है। शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे में क्रैम्प का सामना करना पड़ा था। हालांकि, शिखर धवन ने बताया है कि बुधवार के मैच के लिए वह बिल्कुल फिट हैं।

इस मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। (India And Bangladesh Probable Playing 11)

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।