INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) ने एक विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस हार के बाद भारतीय फैंस (Indian Fans) बहुत ज्यादा भड़क उठे। इसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर सवाल खड़ा कर दिए। हार के बाद लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया (Social media) पर देखने को मिला।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रोहित शर्मा की कप्तानी और वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी को लेकर सवाल पूछा है। उन्होंने सुंदर की गेंदबाजी को लेकर कहा कि शायद सुंदर कुछ ओवर और गेंदबाजी कर सकते थे? वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 5 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
लोगों का फूटा गुस्सा (Public were angry)
इसके बाद लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, रोहित की खराब कप्तानी, वो हमेशा घबराए हुए दिखते हैं। हमारे पास इतने सारे कीपर का विकल्प होते हुए भी हम पार्ट टाइम कीपर को कीपिंग करवा रहे हैं।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इस टीम के साथ 2023 वर्ल्ड कप जीतने का सपना मत देखो। खराब बल्लेबाजी, जीरो कप्तानी, बहुत खराब फील्डिंग और शर्मनाक हार।
मैच का लेखा-जोखा (Match Summary)
बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को 186 रनों रोक दिया। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 27, शिखर धवन ने 7, विराट कोहली ने 9, श्रेयस अय्यर ने 24, वाशिंगटन सुंदर ने 19 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हस ने 5 और इबादत हुसैन ने 4 विकेट चटकाए। बांग्लादेश के लिए यह लक्ष्य आसान लग रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके 9 विकेट 136 रनों पर ही गिरा दिया। उसके बाद मेहदी हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 1 विकेट रहते जीत दिला दी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।