भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह अपने बड़े-बड़े क्रिकेटिंग शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनका कोई दूसरा ही रूप देखने को मिल रहा है। रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भी आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके खेल में निडरता और टीम को जीत दिलाने का जज्बा और ज्यादा ही नजर आ रहा है।
रोहित शुरुआत में जिस तरह के विरोधी गेंदबाजों पर हावी होकर खेल रहे हैं उससे अन्य बल्लेबाजों को काफी फायदा मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में रोहित ने जितनी भी पारियां खेली हैं उसमें उनकी कोशिश यही रहती है कि वह कम गेंद खेलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं जिससे की टीम को शुरुआत में ही मोमेंटम मिल जाए। रोहित इस तरह से क्यों खेल रहे हैं और वह इतने निडर और आक्रामक तरीके से फाइनल में भी क्यों खेल सकते हैं इसके बारे में टीम इंडया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बताया।
कोहली की वजह से रोहित खेल सकते हैं निडर क्रिकेट
आशीष नेहरा ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इतने निजर और आक्रामक तरीके से क्यों खेल सकते हैं क्योंकि विराट कोहली उनके ठीक पीछे हैं। विराट कोहली अपने समय के साथ खेलते हैं क्योंकि रोहित शर्मा अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और वह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू लगते हैं जो इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह से एक-दूसरे के पूरक नजर आ रहे हैं और इससे टीम को फायदा मिला है। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पिछले 10 मैचों में अजेय रही और अब वह फाइनल में है जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
कोहली और रोहित की रणनीति रही है हिट
इस वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा जिस रणनीति के साथ खेल रहे हैं वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी को और मजबूत बना रहा है। रोहित शर्मा शुरुआत में हावी होकर खेलते हैं तो वहीं विराट कोहली क्रीज पर आने के बाद अपना समय लेते हैं रन बनाते हैं और अपने साथ खेल रहे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की छूट प्रदान करते हैं। विराट कोहली लगभग हर मैच में एंकर की भूमिका में नजर आते हैं, लेकिन वह स्ट्राइक लगातार रोटेट करते रहते हैं। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक 711 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा न 550 रन बनाए हैं। अब भारत तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए सिर्फ कंगारू टीम को हराना है और अगर रोहित व कोहली का बल्ला चल जाता है को भारतीय टीम 11 साल के बाद फिर से वनडे वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी।