Venkata Krishna B (वेंकट कृष्णा बी)

India vs Australia, Women’s T20 World Cup Semi-Final Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में गुरुवार 23 फरवरी 2023 की शाम होने वाले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत को झटका लगा है। सेमीफाइनल मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की उपलब्धता संदिग्ध है। जबकि पूजा वस्त्राकर बीमारी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। आईसीसी की तकनीकी समिति ने स्नेह राणा को भारतीय टीम में पूजा वस्त्राकर की जगह लेने की मंजूरी दे दी है।

मैच की पूर्व संध्या पर हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें शाम को छुट्टी दे दी गई। पता चला है कि बीसीसीआई हरमनप्रीत पर नजर रखे हुए है और उनके खेलन पर मैच शुरू होने से पहले लिया जाएगा। भारत अभी उम्मीद कर रहा है कि हरमनप्रीत कौर सेमीफाइनल मैच के लिए फिट हो सकती हैं।

हरमनप्रीत कौर के बाहर होने पर स्मृति मंधाना संभालेंगी टीम इंडिया की कमान

भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड पहले से ही खराब है और उसके दो प्रमुख खिलाड़ियों की बीमारी उसके लिए इसे और अधिक चुनौतीपूर्ण बना देती है। पूजा वस्त्राकर के बाद यदि हरमनमप्रीत कौर भी बाहर हो जाती हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत की संभावनाओं को बड़े पैमाने पर झटका होगा, क्योंकि बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को लेकर भी फिटनेस संबंधी चिंताएं हैं।

अगर हरमनप्रीत कौर नहीं उबरती हैं तो स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगी। हरमनप्रीत कौर अगर मैदान पर उतरने लायक नहीं रहती हैं तो उनकी जगह हरलीन देओल आएंगी। भारतीय कप्तान के लिए अब तक का यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है।

हरमनप्रीत कौर ने 4 मैच में केवल 66 रन बनाए हैं। हालांकि, वह बड़े मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ गेम खेलने के लिए विख्यात हैं और ऑस्ट्रेलिया जैसी शक्तिशाली टीम के खिलाफ भारत को निश्चित रूप से उसकी आवश्यकता होगी।

देविका वैद्य और अंजलि सरवानी हो सकती हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा

पूजा वस्त्राकर ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में केवल दो विकेट लिए हैं, लेकिन रेणुका सिंह के साथ नई गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। भारत तीन तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरा है।अगर पूजा वस्त्राकर और राधा यादव उपलब्ध नहीं होती हैं तो उन्हें गेंदबाजी संयोजन में भी बदलाव करना होगा।

ऐसे भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में देविका वैद्य की वापसी करा सकता है। भारत को बाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी को भी शामिल करना पड़ सकता है। अगर टीम मैनेजमेंट अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहता होगा तो यस्तिका भाटिया को प्लेइंग इलेवन में रखेंगे।