वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार के बाद हर भारतीय क्रिकेट फैन दर्द महसूस कर रहा है। एक बार फिर उनका अपनी टीम को आईसीसी ट्रॉफी उठाते हुए देखने का सपना टूट गया। मैदान के बाहर 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे फैंस को अगर इतना दुख हो रहा तो सोचिए उन खिलाड़ियों का क्या होगा जो कि मैदान पर अपनी जी जान लगा रहे थे।

श्रेयस अय्यर ने बयां किया दिल का हाल

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ट्वीट करके अपने दिल का हाल बयां किया। उन्होंने लिखा, ‘हमारा दिल टूटा हुआ है। हम अब भी इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। इस दर्द को खत्म होने में समय लगेगा। मैंने अपने पहले वर्ल्ड कप में काफी कुछ सीखा जिससे मैं हर उस चीज के लिए शुक्रगुजार हूं जो आज तक मिला। मैं बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट, सपोर्ट स्टाफ और अपने साथियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस शानदार सफर के लिए मुबारकबाद।’

पूरे टूर्नामेंट में कमाल का खेले श्रेयस अय्यर

अय्यर ने अपनी इस पोस्ट में पूरी टीम के साथ फैंस की भी तस्वीर शेयर की। श्रेयस अय्यर ने फाइनल में केवल चार रन की पारी खेली लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट शानदार लय में थे। 11 मैचों में 66.25 के औसत से उन्होंने 530 रन बनाए। अय्यर के नाम दो शतक और तीन अर्धशतक रहे।

मैच के बाद भावुक हो गए थे खिलाड़ी

वहीं आर अश्विन ने भी अपने टूटे दिल का हाल बयां किया। उन्होंने लिखा, ‘कल रात हमारा दिल टूटा। हर किसी के लिए सफर यादगार रहा। विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को खास श्रेय जाता है। मैं ऑस्ट्रेलिया की तारीफ किए बगैर नहीं रह सकता। उन्होंने मैदान पर जो किया वह अविश्वसनीय था। छठे वर्ल्ड कप की जीत मुबारकबाद।’