India vs Australia 2nd test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। ये मैच ड-नाइट होगा और इस टेस्ट सीरीज का ये इकलौता मैच होगा जो दिन-रात में खेला जाएगा। भारत इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीत चुका है और भारत की कोशिश होगी कि एडिलेड को भी जीता जाए जिससे कि इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बढ़त 2-0 की हो जाएगी। दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत के नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो चुकी है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा तो वापस आ ही चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि शायद शुभमन गिल की भी वापसी हो जाए। शुभमन गिल पहले टेस्ट से ठीक पहले अंगूठे में चोट खा बैठे थे और उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। इसकी वजह से वो पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, लेकिन माना जा रहा है कि शायद वो दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। अब रोहित और गिल की अगर दूसरे टेस्ट में वापसी हो जाती है तो भारत की प्लेइंग इलेवन से इन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है।
देवदत्त और ध्रुव जुरैल हो सकते हैं टीम से बाहर
रोहित शर्मा और गिल की वापसी के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन से देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरैल को बाहर किया जा सकता है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेले थे ऐसे में देवदत्त को टीम में जगह दी गई थी और पहले टेस्ट मैच में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। अब गिल के आ जाने के बाद वो तीसरे नंबर पर खेलेंगे ऐसे में देवदत्त का हटना पूरी तरह से तय है। वहीं रोहित के आने के बाद ध्रुव जुरैल को बाहर किया जा सकता है जिससे कि छठे नंबर पर केएल राहुल को फिट किया जा सके।
रोहित के आने के बाद पारी की शुरुआत यशस्वी के साथ खुद कप्तान रोहित करेंगे। ऐसे में पहले टेस्ट में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजा जा सकता है। वहीं एक बार और ये है कि अगर गिल की वापसी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं होती है तो फिर क्या हो सकता है। अगर गिल की वापसी नहीं होती है तो फिर केएल राहुल तीसरे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं और देवदत्त पडीक्कल की टीम से छुट्टी हो सकती है। वहीं ध्रुव जुरैल छठे नंबर पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
रोहित-गिल की वापसी के बाद भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
गिल की वापसी नहीं होने पर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इस बीच आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन 93 रन पर आउट हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे बाद वो नर्वस नाइनटीज पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और राहुल द्रविड़ व एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया।
