IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंस इलेवन का चयन किया। वॉन ने अपनी इस टीम में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं दी जिसे पहले टेस्ट मैच में यानी पर्थ टेस्ट में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को दरकिनार करते हुए अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया था।

रोहित को 5वें नंबर पर दी जगह

माइकल वॉन ने अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए जिसमें वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में सीनियर स्पिनर आर अश्विन को जगह दी जो अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं। वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन से देवदत्त पडीक्कल और ध्रुव जुरैल की भी छुट्टी हो गई क्योंकि रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई। वॉन ने अपनी टीम में कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी क्रम में ऋषभ पंत से पहले यानी 5वें स्थान पर रखा। रोहित ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो पिंक बॉल टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे।

गिल तीसरे नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

वॉन की इस टीम में भारत के लिए बतौर ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना गया जिन्होंने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए भारत के लिए मैच जिताऊ साझेदारी की थी और टीम इंडिया को उस मैच में जीत भी मिली। गिल की वापसी के बाद वॉन ने उन्हें तीसरे नंबर पर ही रखा जबकि विराट कोहली को उन्होंने चौथे स्थान पर रखा। उन्होंने अपनी टीम में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए छठे स्थान पर रखा जबकि सातवें नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी को जगह दी।

अश्विन को टीम में दी जगह

वॉन की इस टीम में उन्होंने अश्विन को विशुद्ध स्पिनर के तौर पर शामिल किया जो अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं। हालांकि उनका ये चयन चौंकाने वाला जरूर रहा। वहीं तीन गेंदबाजों के रूप में उन्होंने हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का चयन किया जो पहले टेस्ट मैच में भी खेले थे।

दूसरे टेस्ट के लिए माइकल वॉन की पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि जब साल 2016 में वो पाकिस्तान की महिला टीम के साथ भारत दौरे पर आए थे तब उन्हें जहां ठहराया गया था वहां रात भर गोलियों की आवाज आती थी। यही नहीं उन्होंने कहा कि उस दौरे पर हमें काफि घटिया खाना दिया गया था और हमने शिकायत भी की, लेकिन हमें सिर्फ मैच खेलने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।