India vs Australia 1st test match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 150 रन के स्कोर पर आउट हो गई। पहली पारी में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर नीतिश रेड्डी ने बनाया और उन्होंने 41 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत दूसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे और उनके बल्ले से 37 रन निकले। भारत के लिए पंत की ये छोटी सी पारी भी काफी अहम रही और उन्होंने अपनी इस इनिंग के दम पर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पंत ने बना डाला महारिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 37 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। पंत अब ऑस्ट्रेलिया धरती पर बतौर विदेशी विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेले 13 टेस्ट पारियों में 650 रन बतौर विकेटकीपर बनाए हैं जबकि एलन नॉट ने 22 पारियों में 643 रन बनाए थे। अब पंत ने एलन नॉट को पीछे छोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ डुजोन हैं जिन्होंने 18 पारियों में बतौर विकेटकीपर ऑस्ट्रेलिया में कुल 587 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया में मेहमान विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट रन

650 रन – ऋषभ पंत (13 इनिंग्स)
643 रन – एलन नॉट (22 इनिंग्स)
587 रन – जेफ डुजोन (18 इनिंग्स)

पहली पारी में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर खेलने आए देवदत्त पडीक्कल खाता भी नहीं खोल पाए। ध्रुव जुरैल ने पहली पारी में 11 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। वाशिंगटन सुंदर ने 4 रन जबकि हर्षित राणा ने 7 रन की पारी खेली। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए।