विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शायद ही टीम का हिस्सा होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पिछले साल एक पार्टी के दौरान टखने में चोट लगा बैठे ग्लेन मैक्सवेल ने यह स्वीकार किया है कि अभी उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं है, जिस वजह से उन्हें भारत दौरे से बाहर बैठना पड़ सकता है, लेकिन विश्व कप तक वापसी की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से भी बाहर रहे मैक्सवेल

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी चोट पर बात करते हुए कहा है कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप से पहले वह अपनी तैयारियों पर खास मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं। मैक्सवेल ने कहा कि वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वह शायद नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि हाल ही में ट्रेनिंग सेशन के दौरान टखने में दर्द की वजह से दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया था।

चोट वाले पैर में फिर उठा दर्द

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल को हाल ही में ट्रेनिंग कैंप के दौरान दौड़ते वक्त टखने में दर्द महसूस हुआ था। मैक्सवेल का यह टखना उसी पैर का है, जिसमें उन्हें पिछले साल चोट लगी थी। पिछले साल नवंबर में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मैक्सवेल चोटिल हो गए थे। बाद में उनकी सर्जरी हुई, लेकिन दर्द फिर से उभर गया।

सेलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ है साथ- मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी चोट के बारे में कहा है कि मैं अभी भी भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज का हिस्सा बनना चाहता हूं, लेकिन मैं अभी दर्द में हूं। मैं भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने को लेकर दबाव में नहीं हूं, क्योंकि सेलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ मेरे साथ हैं। वे सभी उस तारीख को निर्धारित करने के लिए मुझ पर बहुत अधिक दबाव नहीं डालना चाहते क्योंकि वे जानते हैं कि मैं अभी पूरी तरह फिट नहीं हूं, लेकिन विश्व कप तक वापसी कर लूंगा।