पर्थ में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे में शतक लगा कर रोहित शर्मा ने नया कारनामा कर दिखाया है। वह वनडे मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ पर शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने पहले मैच में 163 गेंद पर 171 रन की पारी खेली। उन्‍होंने तूफानी बल्‍लेबाजी करते हुए 7 छक्‍के और 13 चौके लगाए। रोहित उन छह भारतीय खिलाडि़यों में शामिल हैं, जो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर शतक लगा चुके हैं। मौजूदा वनडे टीम के प्‍लेयर्स में ऑस्‍ट्रेलिया में उसके खिलाफ खेलते हुए वनडे में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इकलौते हैं। युवराज सिंह ने ऐसा किया है, पर वह इस दौरे के लिए टी-20 टीम में रखे गए हैं।

Live Cricket Score, India vs Australia, 1st ODI Perth

रोहित शर्मा से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसी की जमीन पर वनडे खेलते हुए शतक लगाने वाले खिलाड़ी सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्‍मण, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और गौतम गंभीर हैं। सबसे पहले गांगुली ने 1999-2000 में मेलबर्न में यह कारनामा किया था। उन्‍होंने कार्लटन एंड यूनाइटेड सीरीज के तीसरे मैच में शतक लगाया था। लेकिन भारत यह मैच हार गया था।

वीवीएस लक्ष्‍मण ने ऑस्‍ट्रेलिया में उसके खिलाफ खेलते हुए दो वनडे में शतक बनाए हैं। 2004 में उन्‍होंने ब्रिस्‍बेन में 103 और सिडनी में 106 रन बनाए थे। दोनों मैचों में उन्‍होंने नाबाद पारी खेली थी।

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे खेले हैं। उन्‍होंने 9 में शतक बनाए। पर ऑस्‍ट्रेलिया में खेलते हुए केवल एक ही बार ऐसा कर सके। उन्‍हें यह मौका 17 साल बाद मिला था। उन्‍होंने 2008 कॉमनवेल्‍थ बैंक सीरीज के पहले फाइनल में 117 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।

युवराज सिंह ने 2004 में वीबी सीरीज में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 139 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में उनकी टीम हार गई थी। इसके चार साल बाद 2008 में गौतम गंभीर ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए सिडनी में 113 रन बनाए थे।