भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेग। ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है और अब तक टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा है। भारत को अंगर सेमीफाइनल में जगह पक्की करनी है तो उन्हें न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराना है बल्कि बड़े अंतर से हराना होगा। इससे भी भारत का सेमीफाइनल में जाना तय नहीं है।
शारजाह की पिच का मिजाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच शारजाह में खेला जाएगा। इस मैच में रनों की बरसात होने की उम्मीद है। शारजाह का मैदान बल्लेबाजी के मुफीद है। यहां अकसर चेज करने वाली टीमों को फायदा मिलता है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर्स को मदद मिलती है। खासतौर पर आखिर के ओवर्स में स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो जाता है। भारत ने अब तक दुबई में मैच खेले हैं ऐसे में यहां खिलाड़ियों का अलग अंदाज देखने को मिलेगा। पिछले दो मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है और अब उनकी नजर आखिरी मैच में जीत पर होगी।
शारजाह का मौसम
शारजाह में रविवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। फैंस को मैच में पूरा एक्शन देखने को मिलेगा क्योंकि बारिश का कोई संकेत नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी 45 प्रतिशत के साथ परिस्थितियां नम रहेंगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब 36 टी20 मैच खेले गए हैं। इन 36 मैचों में 25 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं 8 बार भारतीय टीम के खाते में जीत आई है। दोनों टीमों शारजाह के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होगी।
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसाइट पर होगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनेक्स, मेगन शुट्ट, टायला व्लामिनक, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, ग्रेस हैरिस , किम गर्थ
भारतीय महिला टीम: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, संजीवन संजना, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, यास्तिका भाटिया, दयालन हेमलता। राधा यादव, पूजा वस्त्रकार
