IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट मैच के चौथे दिन मैच पूरी तरह से भारत के हाथ में था। भारत ने कंगारू टीम के 9 विकेट 173 रन पर गिरा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि भारत को जीत के लिए ज्यादा से ज्यादा 300 रन का टारगेट या उससे भी कम मिल सकता है, लेकिन आखिरी विकेट के लिए बल्लेबाज कर रहे नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने टीम इंडिया की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया।

लियोन और बोलैंड ने 10वें विकेट के लिए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 110 गेंदों पर नाबाद 55 रन की साझेदारी कर डाली और इसकी वजह से इस टीम का स्कोर 9 विकेट पर 228 रन हो गया और कंगारू टीम की कुल बढ़त चौथे दिन 333 रन पहुंच गई। इस बड़ी बढ़त के बाद अब चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत मिलेगी या नहीं इसके बारे में सुनील गावस्कर ने बताया।

मेलबर्न टेस्ट हो सकता है ड्रॉ

सुनील गावस्कर ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अब 333 रन की बढ़त ले ली है और ऐसा संभव है कि खेल के 5वें दिन ये बढ़त 350 रन तक पहुंच जाए। अब 5वें दिन 98 ओवर का खेल होना है और ऑस्ट्रेलिया के दोनों बल्लेबाज जितनी देर क्रीज पर रहेंगे उससे टाइम भी खत्म होगा और ओवर्स भी कम होंगे। यानी भारत को हर हाल में नुकसान है।

अब भारत को अगर 350 रन जीत के लिए बनाने हों तो तो ये आसान नहीं होगा। हमने देखा है कि एक दिन में टेस्ट क्रिकेट में इतने रन बेहद कम हालात में बनते हैं। हां ये बात अलग है कि कोई वीरेंद्र सहवाग या फिर श्रीकांत की तरह से बल्लेबाजी करे यानी अगर रोहित शर्मा बेहद तेज गति से खेलते हैं तो बात बन सकती है, लेकिन भारत को भी सेशन दर सेशन देखना होगा कि क्या स्थिति है और हम जीत के लिए जा सकते हैं या नहीं। अगर आपको लगता है कि आप जीत के लिए जा सकते हैं तो फिर आप ट्राई कर सकते हैं जिसकी संभावना कम है ऐसे में आप ड्रॉ के लिए जाएं। हालांकि मुझे लगता है कि ये मैच अब ड्रॉ हो जाएगा और भारत को इसके लिए ही कोशिश करनी चाहिए।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs