IND vs AUS: भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के दम पर 474 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने जब दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जब 5 विकेट पर 159 रन बनाए थे तब ऐसा लग रहा था कि भारत ये मैच कहीं गंवा ना दे। तीसरे दिन का खेल जब खत्म हो गया तब ऋषभ पंत एक गलत शॉट खेलने का प्रयास में 28 रन पर आउट हो गए और उसके बाद रविंद्र जडेजा भी 17 रन बनाकर चलते बने। पंत और जडेजा भारत के लिए बड़ी उम्मीद थे और उनसे जल्दी आउटट होने के बाद ऐसा लगने लगा कि भारत को कहीं फॉलोआन ना खेलना पड़े, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
भारत के लिए इस मैच में तीसरे दिन नीतिश रेड्डी ने शतक लगा दिया और फिर वाशिंगटन सुंदर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी कर डाली और फॉलोआन बच गया। सुंदर इसके बाद 50 रन पर आउट हो गए, लेकिन नीतिश ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा और शतक लगा दिया। इस दौरान बुमराह भी डक पर आउट हो गए, लेकिन अंत में सिराज ने दम दिखाया और वो 2 रन बनाकर नाबाद रहे। अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत 8 विकेट पर 358 रन बना लिए और वो अभी 118 रन पीछे है।
भारत के पास मैच ड्रॉ करने का मौका
पहली पारी में अब नीतिश और सिराज क्रीज पर हैं, लेकिन चौथे दिन ये दोनों कितनी देर तक खेल पाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि सिराज जल्दी आउट हो सकते हैं। अब अगर ये मानकर चलें कि पहली पारी में भारत 100 रन पीछे रह सकता है तो फिर भारत कैसे ये मैच ड्रॉ करा सकता है। भारत अगर 100 रन पीछे रहता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगी और इस टीम की कोशिश होगी कि वो तेज बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन कम से कम 300 रन जरूर बनाएं।
हालांकि मेलबर्न में चौथे दिन 300 रन बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन अगर कंगारू टीम इस स्कोर तक पहुंच जाती है तो भारत को 400 के आसपास का टारगेट मिल सकता है। वहीं इसमें कोई शक नहीं है कि कंगारू टीम चाहेगी कि वो चौथे दिन पूरे समय तक खेले यानी भारत को आखिरी दिन खेलने का मौका होगा। अब भारतीय टीम अगर पांचवें दिन अपने विकेट को नहीं गिरने दे और पूरे दिन खेलती रह जाए तो भी मैच ड्रॉ हो जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पूरी जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा तकि वो जल्दी अपना विकेट ना गंवाएं।
क्या भारत के पास है जीतने का मौका
इस टेस्ट में अगर भारत को 100 रन की लीड मिलती है तो फिर भारत को कोशिश करनी होगी कि चौथे दिन वो ऑस्ट्रेलिया की टीम को 150-200 रन के अंदर समेट दें। अगर ऐसा हो जाता है तो फिर भारत को जीत के लिए 250-300 रन का टारगेट मिल सकता है। अगर भारत को इतना टारगेट मिलता है तो टीम इंडिया के बल्लेबाज इस टारगेट को आसानी से हासिल कर सकते हैं। वैसे कंगारू टीम को सस्ते में आउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों पूरा जोर लगाना होगा।