IND vs AUS 3rd T20I 2022 Playing 11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 25 सितंबर 2022 को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाना है। टॉस का समय शाम 06:30 का है। हालांकि, इसमें देरी हो सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने मैच शुरू होने के कुछ घंटे पहले हैदराबाद में बारिश की आशंका जताई है। दूसरा मैच बारिश के कारण 8-8 ओवर का ही हो पाया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है। ऑस्ट्रेलिया ने 20 सितंबर को पहले टी20 में भारत को 4 विकेट से मात दी थी। वहीं, टीम इंडिया ने 23 सितंबर को दूसरे टी20 में मेहमान टीम को 6 विकेट से हराया था। हैदाराबाद में दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने को बेताब होंगी, क्योंकि तीसरा टी20 का नतीजा ही यह फैसला करेगा कि सीरीज किसके पक्ष में जाएगी। ऐसे में रविवार को हैदराबाद में एक धमाकेदार क्रिकेट मैच होने की उम्मीद है।
दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल (2-0-13-2) भारत और एडम जम्पा (2-0-16-3) ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंद के साथ स्टार साबित हुए थे। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 20 गेंद में 46 रन ठोक कर टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखाने में अहम भूमिका निभाई थी।
IND vs AUS तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है। उम्मीद है कि इस पर फिर बल्लेबाजों को फायदा होगा। मैच के उत्तरार्ध (बाद के ओवर में) तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, जबकि बीच के ओवर्स में स्पिनर्स का दबदबा रहने की उम्मीद है।
Injuries And Availability (इंजरी एंड अवेलबिलिटी)
इस श्रृंखला के लिए चुने गए मोहम्मद शमी कोरोना (कोविड-19) होने के कारण अब भी अनुपलब्ध हैं। विश्व कप के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल दीपक चाहर चयन के लिए उपलब्ध हैं।
भारत की रणनीति
दिनेश कार्तिक ने दूसरे टी20 में जिस तरह से दो गेंद में 10 रन ठोककर फिनिशर की भूमिका अपनी साबित की है, उससे उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तो तय लग रहा है। हालांकि, तीसरे मैच में केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव पर निगाहें होंगी, क्योंकि नागपुर में एडम जम्पा ने सिर्फ 2 ओवर में ही तोनों को पवेलियन भेज दिया था। दूसरा टी20 मैच 8-8 ओवर होने के कारण भारत ने भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया था। हालांकि, इस मैच में उनकी वापसी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की रणनीति
ऑस्ट्रेलियाई खेमे की बात करें तो चोट लगने के कारण नाथन एलिस नागपुर मैच में खेलने से चूक गए थे। तीसरे मैच में भी उनकी वापसी की संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे सीन एबॉट को एक और मैच मिल सकता है। डेनियल सैम्स की जगह जोश इंगलिस की वापसी की संभावना है।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। नीचे आप भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन देख सकते हैं।
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जोश इंगलिस/डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।