IND Vs AUS 1st T20 Cricket 2022 Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टी20 मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है। भारत वर्तमान में आईसीसी पुरुष टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर है। भारत ने पिछले 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया का भी यही आंकड़ा है। उसे भी पिछले 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 3 में जीत हासिल हुई है। इन दोनों टीमों ने अब तक इस प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ 23 मैच खेले हैं। इसमें से भारत ने 13 में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 9 मैच जीतने में सफल रहा है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच एक और अच्छी सीरीज की उम्मीद की जा सकती है।
ओस भी दिखा सकती है अपना असर
मोहाली में बाउंड्री लंबी है। मैच के दिन तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। टॉस जीतने वाली टीम को ओस की संभावना को भी ध्यान में रखना होगा।
अक्षर पटेल के आने से क्या बदलेंगे समीकरण?
भारत के नजरिए से देखें तो मध्यक्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की मौजूदगी एक ऐसी चीज है जिसे लेकर वह काफी उत्सुक रहा है। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने पर दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को तरजीह मिली। हालांकि, अब सवाल यह है कि क्या अक्षर पटेल के आने से समीकरण फिर बदल सकते हैं? क्या भारत को अक्षर पटेल की बल्लेबाजी क्षमताओं पर उतना ही भरोसा होगा जितना जडेजा पर था? ऑस्ट्रेलिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज ज्यादा नहीं हैं, ऐसे में क्या युजवेंद्र चहल को रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह मिलेगी?
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित एकादश: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित एकादश: एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
मोबाइल पर ऐसे देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
यह मैच शाम 07:00 बजे से शुरू होना है। टॉस का समय 06:30 बजे का है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रहे सकते हैं।