India vs Australia 1st test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यानी पर्थ टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने कंगारू टीम पर अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में पहले दिन मेजबान टीम के 7 विकेट गिरा दिए हैं और इस टीम ने 67 रन बनाए हैं। भारतीय टीम अब भी 83 रन आगे है और क्रीज पर अभी एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर जबकि मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर मौजूद हैं।

बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों का धारदार प्रदर्शन

कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन अपना दम दिखाया और कंगारू टीम के 7 विकेट गिरा दिए और इस टीम ने 67 रन बनाए। कंगारू टीम ने पहले दिन के खेल के तीसरे सत्र में अपने 7 विकेट गंवा दिए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए और उन्होंने 4 कंगारू बल्लेबाजों का शिकार किया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि हर्षित राणा ने एक विकेट लिया।

खेल के पहले दिन पहली पारी में कंगारू बल्लेबाजों की हालत को भारतीय बल्लेबाजों से भी पतली नजर आई और आउट होने वाले 7 बल्लेबाजों में से कोई भी 11 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 8 रन जबकि मैकस्विनि ने 10 रन की पारी खेली। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 8 रन जबकि मैकस्विनि ने 10 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 2 रन जबकि स्टीव स्मिथ डक पर आउट हो गए। इसके अलावा ट्रेविस हेड 11 रन तो वहीं मिचेल मार्श 6 रन पर आउट हुए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 3 रन की पारी खेली।

पहले सत्र में 4 जबकि दूसरे सत्र में भारत के 6 विकेट गिरे

पहली पारी में कम से कम भारतीय टीम की बल्लेबाजी कंगारू टीम के मुकाबले अच्छी रही। पहले सत्र में भारत के 4 विकेट गिरे जबकि दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाए। पहली पारी में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 5 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर खेलने आए देवदत्त पडीक्कल खाता भी नहीं खोल पाए। ध्रुव जुरैल ने पहली पारी में 11 रन की पारी खेली जबकि केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। वाशिंगटन सुंदर ने 4 रन जबकि हर्षित राणा ने 7 रन की पारी खेली। नितीश रेड्डी ने 41 रन की पारी खेली तो वहीं पंत ने 37 रन का योगदान दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए।