Indian T20I team for Sri Lanka tour 2024: जिम्बाब्वे दौरे पर सफल होने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां उसे 3 मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। श्रीलंका दौरे पर संभव है कि हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएं। श्रीलंका दौरे के लिए अभी आधिकारिक तौर पर भारतीय टी20 टीम का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन इस बात की संभावना है कि जब भी टीम का चयन किया जाएगा उसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

अभिषेक शर्मा किए जा सकते हैं ड्रॉप

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में बतौर ओपनर कई विकल्प होंगे जिसमें एक नया नाम अभिषेक शर्मा का है जिन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर शानदार शतकीय पारी खेली थी और सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। वहीं इस दौरे पर शुभमन गिल ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। अब शुभमन के फॉर्म में आने के बाद इस बात की संभावना है कि अभिषेक को ड्रॉप किया जा सकता है। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज के रूप में इस दौरे के लिए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जा सकता है।

पंत और सूर्यकुमार की होगी वापसी

श्रीलंका दौरे के लिए ऋषभ पंत और सूर्युकमार यादव की भी टीम में वापसी होगी, लेकिन संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हो सकते हैं साथ ही वो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में टीम में होंगे तो वहीं शिवम दुबे भी इस दौरे के लिए बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम में हो सकते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर शिवम ने गेंदबाजी भी की थी और सीरीज के आखिरी मैच में 2 विकेट भी हासिल किए थे।

रवि बिश्नोई की कट सकता है पत्ता

रिंकू सिंह भारत के लिए बतौर फिनिशर शानदार काम करते हैं ऐसे में उन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है तो वहीं स्पिन ऑलराउंडर के रूप में टीम में अक्षर पटेल की वापसी होगी और जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज बने वाशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं। श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम में मो. सिराज और अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है जबकि कुलदीप यादव की वापसी के बाद रवि बिश्नोई का पत्ता कट सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल/अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, आवेश खान, कुलदीप यादव।