भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है। वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने चोट के बाद 24 दिसंबर को मुंबई में अपना पहला बैटिंग सेशन किया। अब वह बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) जाने वाले हैं। वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे। पेट में चोट लगने के कारण उन्हें पूरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहना पड़ा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अय्यर ने बिना किसी परेशानी के लगभग एक घंटे तक बैटिंग की और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। अभी यह साफ नहीं है कि वह कबतक मैदान पर वापसी कर पाएंगे। 31 साल के अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस पर फैसला सीओई लेगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वह शायद ही उपलब्ध हों।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना पक्का नहीं
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया, “श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण चोट लगी थी और इस वजह से वह काफी क्रिकेट नहीं खेल पाए। अच्छी बात यह है कि अभी उन्हें कोई दर्द नहीं है और बुधवार को मुंबई में उन्होंने बिना किसी परेशानी के बैटिंग की। भारत का आगे न्यूजीलैंड से है और इसमें खेलना पक्का नहीं है, लेकिन इस स्टेज पर विजय हजारे ट्रॉफी के बाद के मैचों में उनकी वापसी से इन्कार नहीं किया जा सकता।”
T20 से गिल की हुई छुट्टी, वनडे से पंत का कटेगा पत्ता, इशान किशन ने चल दी है चाल
चिंता की बात नहीं
अय्यर बेंगलुरु के सीओई में “चार से छह” दिन बिता सकते हैं। इस दौरान उन्हें वापसी की टाइमलाइन के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने पहले ही जिम और फिटनेस सेशन शुरू कर दिए हैं और चोट के बाद के सभी स्कैन और असेसमेंट में चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है। बीसीसीआई पदाधिकारी ने कहा, “वह पहले ही जिम में रेगुलर ट्रेनिंग करना शुरू कर चुके हैं। इसलिए अभी तक कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन सब कुछ सीओई के आकलन पर निर्भर करेगा। वह वहां चार से छह दिन तक रहेंगे। हर खिलाड़ी की तरह, उन्हें भी जल्दबाजी में वापस नहीं लाया जाएगा, लेकिन उनकी जल्दी वापसी के लिए कोशिशें की जाएंगी।” भारत अगली वनडे सीरीज 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा जनवरी की शुरुआत में शायद 2 या 3 तारीख को की जा सकती है।
