टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने 100 दिन बाकी हैं और डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने भी तैयारी शुरू कर दी है। वह श्रीलंका के साथ टूर्नामेंट की मेजबान भी होगी। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम को टूर्नामेंट से पहले 14 मैच और खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैच और बाकी हैं। इसके बाद घर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम अभी से ही तय दिख रही है।
गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप प्लानिंग के मद्देनजर ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में प्लेइंग 11 उतारी। कैनबरा में बादल छाए थे और परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी। इसके बाद भी वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दोनों खेलते दिखे। भारतीय टीम ने एक और तेज गेंजबाज को प्लेइंग 11 में मौका दिया। इसके कारण रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में जगह मिली, जो एशिया कप 2025 के फाइनल में हार्दिक पंड्या की जगह खेले थे।
एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को मिलेगी जगह
हार्दिक पंड्या के फिट होकर भारतीय टीम में वापसी करते ही प्लेइंग 11 से हर्षित राणा का पत्ता कट जाएगा। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं या श्रीलंका की परिस्थितियों में एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ उतरेगी, जिस मैच में उन्हें आराम दिया जाएगा उसमें अर्शदीप सिंह को मौका मिलेगा। भारत की प्लेइंग 11 में केवल एक तेज गेंदबाज की जगह इसलिए है क्योंकि गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में गहराई रखने के प्लान से चलते हैं।
वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव मुख्य गेंदबाज
नंबर 8 तक बल्लेबाजी होने से जल्दी विकेट गिरने पर भी तेजी से रन बनाना जारी रखा जा सकता है। भारत की टी20 टीम में मुख्य गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव हैं। बीच के ओवरों में दोनों गेंदबाजों पर टीम निर्भर होगी। अक्षर पटेल से उन्हें साथ मिलेगा। यही कारण था कि एशिया कप में पावरप्ले में ही जसप्रीत बुमराह तीन ओवर कर रहे थे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी तय है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखेंगे।
लड़ाई ऑलराउंडर्स के बीच
मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और तिलक वर्मा होंगे। बल्लेबाजी के एक अन्य विकल्प रिंकू सिंह होंगे, जिनकी प्लेइंग 11 में अभी जगह नहीं बन रही है। इसके अलावा जितेश शर्मा रिजर्व विकेटकीपर होंगे। भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लड़ाई ऑलराउंडर्स के बीच होगी। अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या की जगह पक्की है। लड़ाई वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और नितीश कुमार रेड्डी के बीच होगी। हालांकि, स्क्वाड में तीनों हो सकते हैं।
शिवम दुबे का पलड़ा भारी
फिलहाल शिवम दुबे का पलड़ा भारी है। वह स्पिनर्स के खिलाफ बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं, जिसकी भारत और श्रीलंका में जरूरत होगी। उन्होंने गेंदबाजी पर भी काम किया है। एशिया कप फाइनल में तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की भी शुरुआत की थी। उन्हें नितीश रेड्डी से टक्कर मिल सकती है, जो फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं। भारतीय टीम को दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों सीरीज में वही खिलाड़ी चुने जाएंगे, जिन्हें वर्ल्ड कप खेलना होगा।
भारत का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी।

