भारत की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहीं स्टार खिलाड़ी प्रतिका रावल को लेफ्ट-आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ के साथ 6 से 9 मार्च तक पर्थ में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। यह टेस्ट 15 फरवरी से शुरू होने वाले व्हाइट बॉल फॉर्मेट मैचों (3 टी20 और 3 वनडे) के बाद होगा। भारत की वनडे और टी20 टीम में भी बदलाव हुआ है।
वनडे में प्रतिका के शानदार प्रदर्शन के बाद उनका टीम में शामिल होना तय था। उन्होंने 24 मैचों में 50.45 के औसत से 1110 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। प्रतिका का चयन का मतलब है कि ओपनिंग बल्लेबाज अपनी टखने की चोट से पूरी तरह ठीक हो गई हैं, जिसकी वजह से उन्हें पिछले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, 25 साल की यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की व्हाइट बॉल टीम का हिस्सा नहीं हैं।
वैष्णवी-क्रांति का शानदार प्रदर्शन
वैष्णवी ने 2025 की शुरुआत में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत के दौरान अपनी छाप छोड़ी थी। उन्हें दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान सीनियर टीम में डेब्यू किया था। 20 साल की यह बाएं हाथ की स्पिनर अब तक पांच टी20 खेल चुकी हैं। तेज गेंदबाज क्रांति ने भी पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था और अब तक 15 वनडे और चार टी20 खेले हैं। वह 50 ओवर के फॉर्मेट में खासकर प्रभावशाली रही हैं। इसमें उन्होंने 23 विकेट लिए हैं।
राधा यादव कप्तान, अनुष्का शर्मा को भी मौका, राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
सतघरे को अरुंधति रेड्डी की जगह मौका
25 साल की मुंबई की तेज गेंदबाज सतघरे ने जनवरी 2025 में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं और उनको टीम में शामिल होने से अनुभवी अरुंधति रेड्डी को मौका नहीं मिला। इस बीच, युवा विकेटकीपर जी कमलिनी चोट के कारण भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गई हैं और चयनकर्ताओं ने उमा छेत्री को भारत की टी20 और वनडे टीमों में उनकी जगह शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपतप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, सयाली सतघरे।
भारत की टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयंका पाटिल।
भारत की वनडे टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), काश्वी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल।
