भारतीय टीम 2026 में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेगी। 3 मैचों की सीरीज के लिए शनिवार (3 जनवरी) को भारतीय टीम का ऐलान हो गया। कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हुई। हालांकि, अय्यर का खेलना तय नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने पर ही वह खेल पाएंगे। इसके अलावा ड्रॉप किए जाने के अटकलों के बीच ऋषभ पंत को बतौर दूसरे विकेटकीपर टीम में मौका मिला।

जनसत्ता.कॉम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 चुनने के लिए आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया। चैट जीपीटी ने भारत की प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर के साथ केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को मौका दिया। उसने सिर्फ एक स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चुना।

वाशिंगटन सुंदर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को मौका

इसके अलावा उसने जानकारी दी कि तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में से एक को परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चुने जाएगा। परपेक्सिलिटी के अनुसार श्रेयस अय्यर के न खेलने पर ऋषभ पंत को मौका मिलेगा। वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी में से एक को मौका मिलेगा। ग्रोक ने ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी। उसने वाशिंगटन सुंदर की जगह नितीश कुमार रेड्डी को चुना।

चैंपियंस ट्रॉफी में हेड का विकेट, विजय हजारे ट्रॉफी में भी दमदार प्रदर्शन, फिर भी यह खिलाड़ी भारतीय टीम में नहीं

चैट जीपीटी द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/बल्लेबाज), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।

परपेक्सिलिटी द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान)/ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर),वाशिंगटन सुंदर/नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ग्रोक द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।