भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में समस्या हुई थी। इसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए। वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पीठ की जहां सर्जरी हुई है वहां फिर चोट लगी तो बुमराह का करियर खत्म हो सकता है।
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी शेन बॉन्ड ने बुमराह के साथ काम किया है। वह मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच रहे हैं। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के साथ हैं। न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज का करियर पीठ की समस्या के कारण ही जल्दी समाप्त हो गया था। बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं और अभी तक इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि वह कब पूरी तरह से फिट होंगे। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए कब खेलेंगे।
वर्कलोड मैनेजमेंट मायने रखता
बॉन्ड ने बुमराह को लेकर कहा, “जब वह स्कैन के लिए सिडनी गए थे, तो बात सामने आई कि उन्हें मोच और इस तरह की अन्य चीजें हैं। मुझे चिंता थी कि यह मोच नहीं होगी, यह उस क्षेत्र [पीठ] के आसपास की हड्डी की चोट हो सकती है। मुझे लगा कि अगर ऐसा है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने में दिक्कत हो सकती है। देखिए, मुझे लगता है कि बूम ठीक होंगे, लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट मायने रखता है।”
आईपीएल से टेस्ट में ट्रांजिशन जोखिम
बॉन्ड ने कहा, “दौरे और आगे के शेड्यूल को देखते हुए उन्हें आराम देने के अवसर कहां हैं, लेकिन वास्तव में खतरे की अवधि कहां है? अक्सर ऐसा होता है कि आईपीएल से टेस्ट चैंपियनशिप में ट्रांजिशन एक जोखिम होगा। जहां भी आप विशेष रूप से टी20 से टेस्ट मैच में ट्रांजिशन करते हैं, यह चुनौतीपूर्ण होता है। यदि आप एकदिवसीय सीरीज खेल रहे हैं तो आम तौर पर दिक्कत नहीं होती।
टेस्ट मैच के आधे से भी कम लोड
बॉन्ड ने कहा, “आप सप्ताह में तीन मैच खेलेंगे, आपको अभ्यास करना होगा, आप लगभग 40 ओवर रेंज में होंगे। यह वैसे भी एक सप्ताह टेस्ट मैच बराबर है। लेकिन टी20 में विशेष रूप से आईपीएल में जब आप एक सप्ताह में तीन मैच खेल रहे होते हैं तो दो दिन की यात्रा होती है, आपको एक ट्रेनिंग सेशन मिल सकता है। अगर आप भाग्यशाली हैं तो शायद 20 ओवर गेंदबाजी कर रहे हों। यह टेस्ट मैच के आधे से भी कम लोड के बराबर है।”
आईपीएल के बाद टेस्ट जोखिम भरा
बॉन्ड ने बुमराह को लेकर कहा, “वह अगले विश्व कप और अन्य मैचों के लिए बहुत मूल्यवान हैं। इसलिए आप इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैच देख रहे होंगे। मैं नहीं चाहूंगा कि वह लगातार दो से ज्यादा खेलें। आईपीएल के आखिरी दौर से निकलकर टेस्ट मैच में उतरना बहुत बड़ा जोखिम होगा। इसलिए वे इसे कैसे मैनेज करते हैं यह महत्वपूर्ण होगा।” IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर ये है अपडेट