शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की उन फ्रेंचाइजियों में शामिल है, जो अपने खिलाड़ियों का काफी ध्यान रखती हैं। रिंकू सिंह सहित कई खिलाड़ी मुश्किल समय में सहयोग मिलने के कारण टीम के प्रति वफादार बने हुए हैं। अब दिग्गज भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा से जुड़ी कहानी सामने आई है। शाहरुख खान ने पुजारा की मदद न की होती तो उनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता। यह खुलासा पुजारा की पत्नी की किताब उनके पिता ने की है।

भारत के लिए 2010 में डेब्यू करने वाले पुजारा को 2009 में 21 साल की उम्र में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स में मौका मिला। एक अभ्यास मैच के दौरान पुजारा के घुटने में एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) में गंभीर चोट लग गई। यह एक ऐसी चोट है जिससे आमतौर पर ठीक होने में एक साल तक का समय लगता है। इसने कई खिलाड़ियों के करियर को खत्म कर दिया है।

कैच लेने के प्रयास में चोटिल हुए पुजारा

चेतेश्वर की पत्नी पूजा पुजारा ने द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ में लिखा है, ” दुर्भाग्य से वह (चेतेश्वर) पुजारा ऐसा कैच लेने लापरवाही से दौड़े जो कभी पकड़ा ही नहीं जा सकता था। इसका परिणाम था: एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट में टियर, एक सर्जरी और क्रिकेट करियर स्थाई तौर पर रुक गया। यह सब केकेआर के लिए एक भी मैच खेले बिना हुआ।”

पुजारा के पिता राजकोट में सर्जरी करवाना चाहते थे

केकेआर ने पुजारा की मदद के लिए तुरंत कदम उठाया और केपटाउन में उनकी सर्जरी की व्यवस्था की, जहां स्पोर्ट्स इंजरी के लिए विशेष उपचार उपलब्ध था। शुरुआत में पुजारा के पिता अपने गृहनगर राजकोट में सर्जरी करवाना चाहते थे, लेकिन शाहरुख खान ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करके उन्हें साउथ अफ्रीका में बेहतर चिकित्सा देखभाल के बारे में समझाया। फ्रेंचाइजी ने पासपोर्ट, वीजा और सफर सहित सभी व्यवस्थाएं संभालीं। उन्होंने पुजारा के पिता और पारिवारिक डॉक्टर को भी उनके साथ ले जाने की व्यवस्था की।

चेतेश्वर के पिता की चिंता शाहरुख ने की दूर

पुजारा के पिता ने किताब में बताया है, “शाहरुख ने मुझे यह भी बताया कि चिंटू का भविष्य उज्ज्वल है और उसे सर्वोत्तम उपलब्ध उपचार मिलना चाहिए। जब ​​उन्हें एहसास हुआ कि मैं साउथ अफ्रीका में सपोर्ट सिस्टम की कमी और डॉ. शाह की क्षमताओं पर मेरे विश्वास को लेकर चिंतित हूं, तो उन्होंने उन्हें (डॉ. शाह) और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को मेरे साथ ले जाने की पेशकश की।”

सर्जरी सफल रही

किताब के अनुसार केकेआर के एक प्रतिनिधि ने पुजारा के परिवार को बताया, “आप जिस किसी को भी सर्जरी के लिए बुलाएंगे, हम उसे भी ले जाएंगे। हम उन्हें भुगतान करेंगे ताकि आपके आसपास आपके अपने लोग हों।” सर्जरी सफल रही, जिससे पुजारा पूरी तरह से ठीक हो गए। हाल ही में संन्यास लेने से पहले वह भारत के लिए टेस्ट में एक महत्वपूर्ण टेस्ट बल्लेबाज रहे।