भारत 12 साल बाद अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। साउथ अफ्रीका नवंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई को बताया कि भारत 2 अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

वेस्टइंडीज का भारत का पिछला टेस्ट दौरा 2013-14 में हुआ था। यह दिग्गज सचिन तेंदुलकर की फेरवेल सीरीज थी। कैरेबियाई टीम ने पिछली बार भारत का दौरा 2022 में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए किया था। साउथ अफ्रीकी टीम इसके तुरंत बाद दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी।

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा, “पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा।” यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है। पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है। टेस्ट मैचों के बाद पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा। रायपुर 3 दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला टी20 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे।

महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपडेट

भारत इस साल सितंबर में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप की मेजबानी करेगा। राजीव शुक्ला ने इसे लेकर कहा, “तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। लेकिन विशाखापत्तनम को उद्घाटन मैच की मेजबानी करनी है और अन्य वेन्यू गुवाहाटी, मुल्लानपुर (पंजाब), तिरुवनंतपुरम और इंदौर हैं। फाइनल के लिए वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है।”