IND vs AUS: गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच तब बनाया गया था जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ के कोच रहते ये कमाल किया था और फिर टीम के हेड कोच गंभीर को बना दिया गया। गंभीर के कोच बनने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया और नई ऊंचाईयों को हासिल करेगी, लेकिन हो गया इसका ठीक उल्टा।
गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज खेले, लेकिन हर जगह भारत को हार का सामना करना पड़ा। हां, बीच-बीच में कुछ जीत जरूर मिले, लेकिन पिछले 6 महीने में अगर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निगाह डालें तो इसमें खुशियां कम हैं और गम बेशुमार हैं। गंभीर को कोच रहते भारत ने 27 साल के बाद श्रीलंका में वनडे सीरीज गंवा दिया था तो वहीं साल 2024 में भारत को किसी भी वनडे मैच में जीत नहीं मिली।
गंभीर की देखरेख में भारत ने घरेलू मैदान पर 24 साल के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज गंवा दिया और टीम इंडिया को 0-3 से पराजय मिली। इस हार के बाद लगा कि शायद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ अच्छा हो, लेकिन टीम इंडिया का यहां भी बुरा हाल हुआ और भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली और भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से पहली बार चूक गया। आइए जानते हैं पिछले 6 महीने में गंभीर के कोच रहते भारत का प्रदर्शन कैसा रहा।
पिछले 6 महीने में गौतम गंभीर के कोच रहते भारतीय टीम का प्रदर्शन
- भारतीय टीम ने 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाया
- भारत ने 45 साल बाद एक भी वनडे मैच साल 2024 में नहीं जीता
- भारत ने घरेलू मैदान पर अब तक का अपना सबसे कम टेस्ट स्कोर बनाया और एशिया में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम टेस्ट स्कोर
- भारत 36 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच हारा
- भारत 19 साल बाद बेंगलुरु में टेस्ट मैच हारा
- भारत को 12 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में हार मिली
- भारत 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच हारा
- भारत का 24 साल बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ
- भारत 41 साल बाद एक ही साल में 4 घरेलू टेस्ट मैच हारा
- भारत 10 साल बाद एक ही BGT सीरीज में 2 मैच हारा
- भारत ने 13 साल बाद MCG में टेस्ट मैच गंवाया
- भारत ने 8 साल बाद MCG में अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाया
- भारत ने दस साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवाया
- भारत पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाने से चूक गया
